Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2023: BSEB Tomorrow Bihar Board Matric Result announcement may create history

Bihar Board 10th Result 2023 : आज मैट्रिक रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड रच सकता है इतिहास, तोड़ेगा अपना ही रिकॉर्ड

Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 कल बुधवार 29 मार्च को जारी होने के पूरे आसार हैं। गुरुवार को राम नवमी होने के चलते बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने की संभावना कम है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 March 2023 10:51 AM
share Share

Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 आज जारी होने के पूरे आसार हैं।अगर बिहार बोर्ड आज रिजल्ट जारी करता है तो फिर वह एक बार फिर इतिहास रचेगा। पिछले साल 2022 में बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी कर इतिहास रचा था। इससे पहले कभी मार्च में 10वीं का परिणाम जारी नहीं किया गया था। पिछले साल बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया था। लेकिन इस बार बिहार बोर्ड इससे भी पहले 29 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सकता है।

पढ़ें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट लाइव अपडेट्स
इसके अलावा 30 मार्च तक मैट्रिक रिजल्ट जारी करने का ऐलान वह पहले ही कर चुका है। इस तरह वह पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। समिति द्वारा वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल वर्ष 2021 में 05 अप्रैल एवं वर्ष 2019 में 06 अप्रैल को जारी किया गया था। 

Bihar Board 10th Result 2023 : इन 5 वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बीएसईबी 10वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 वेबसाइट इस प्रकार हैं - biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, bsebonline.in , livehindustan.com 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट काफी हद तक तैयार हो चुका है। टॉपरों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म होने की खबर है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली गयी थी। 

BSEB 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
- सबसे पहले मैट्रिक के छात्र बिहार की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर लॉगइन करें।
- अब आपका बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा। मार्कशीट डाउनलोड कर लें। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी कराने का भी मौका मिलेगा। वह एक निश्चित राशि का भुगतान कर अपनी आंसरशीट की स्क्रूटिनी करा सकेंगे। जो स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक में टॉप करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें