Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2023 bihar board 10th result top five student

bihar board 10th result 2023- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के टॉप-10 में 90 छात्र

बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम कई चेहरों के लिए खुशी लेकर आया है। 81.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट में टॉप 10 में 90 छात्रों ने बाजी मारी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 31 March 2023 01:56 PM
share Share

bihar 10th result-  बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम कई चेहरों के लिए खुशी लेकर आया है। 81.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट में टॉप 10 में 90 छात्रों ने बाजी मारी है। इसमें 33 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 5 अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की बात करें तो इसमें 10 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।

इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में टॉप 5 पर 21 छात्रों ने बाजी मारी है। इसमें 10 छात्राएं और 11 छात्र हैं। वहीं, छठवीं से 10 वीं तक की रैंक पर 69 छात्र रहे हैं।  मोहम्मद रुम्मान अशरफ 489 अंकों के साथ टॉप करने में कामयाब रहे हैं। दूसरे नंबर पर नमृता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा 486 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं। वहीं, संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित 484 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं। चौथे नंबर की बात करें तो यहां छह छात्र-छात्राएं हैं। इनके नाम हैं- स्नेहा कुमारी, नेहा प्रवी, स्वेता कुमारी, अमृता कुमारी, विवेक कुमार और शुभम कुमार।

पांचवे नंबर पर नौ छात्र-छात्राएं हैं। इनके नाम हैं- सुरुचि कुमारी, शालिनी कुमारी, सुधांशु शेखर, आहेम केसरी, उन्मुक्त कुमार यादव, सुधांशु कुमार, सुकेश सुमन, चंदन कुमार और अभिषेक कुमार चौधरी हैं। 

राज्य सरकार घोषणा कर चुकी है कि मैट्रिक पास करने वाले टॉपर्स पर इनामों की बारिश होगी। इससे पहले इंटर के टॉपर्स को 1-1 लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई थी। इस बार 16 लाख छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड के दसवीं में हिस्सा लिया था। छात्रों द्वारा साल भर की मेहनत का परिणाम आ चुका है। 

बारहवीं में छात्राओं का बोलबाला
बता दें कि इससे पहले बिहार इंटर रिजल्ट में न सिर्फ मेधा सूची में बेटियों का दबदबा रहा बल्कि तीनों संकाय में भी वे अव्वल रही। कला संकाय में जहां कुल 82.74 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। वाणिज्य संकाय में कुल 93.95 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। जबकि, विज्ञान संकाय में कुल 83.93 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। वहीं छात्रों की बात करें तो कुल 385677 छात्रों में 317589 को सफलता मिली। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com के साथ-साथ livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें