Bihar Board 10th Result 2022 date : जानें कब तक आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, इस वजह से हो सकती है देरी
Bihar Board 10th Result 2022 date time: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट मार्च में अंतिम दिनों में ही जारी हो सकेगा। इंटर रिजल्ट जारी करने के बाद अब बीएसईबी का सारा फोकस मैट्रिक रिजल्ट पर है। लेकिन...
Bihar Board 10th Result 2022 date time: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट मार्च में अंतिम दिनों में ही जारी हो सकेगा। इंटर रिजल्ट जारी करने के बाद अब बीएसईबी का सारा फोकस मैट्रिक रिजल्ट पर है। लेकिन मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों की गणित की परीक्षा रद्द करने के चलते इसमें थोड़ी देरी होगी। मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में बिहार बोर्ड ने मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों की गणित की परीक्षा रद्द कर दी है। इन केंद्रों पर गणित की परीक्षा 24 मार्च को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से ली जाएगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों की चेकिंग जारी है। लेकिन 24 मार्च को परीक्षा होने के बाद बिहार बोर्ड को मैट्रिक रिजल्ट को अंतिम रूप में देने में कुछेक दिनों का समय जरूर लगेगा। बिहार बोर्ड की मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 फरवरी से शुरू हुआ था। 17 मार्च तक इसका पूरा होना है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के अंतिम दिनों में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
पिछले अकादमिक वर्ष में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी हुआ था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।