Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Bihar Board matric result date updates topper interview from tomorrow

Bihar Board 10th Result 2022 date : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, ये है परिणाम की संभावित तिथि

Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कुछेक दिनों में biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com जारी कर दिया जाएगा। कल से टॉपरों का इंटरव्यू शुरू हो जाएगा।

Pankaj Vijay रिंकू झा, पटनाSat, 26 March 2022 01:27 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कुछेक दिनों में biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मैट्रिक टॉपरों की कॉपियां बोर्ड ऑफिस में आना शुरू हो गई हैं। अब एक्सपर्ट्स से उनकी रीचेकिंग करवाई जाएगी। शनिवार यानी आज मेरिट लिस्ट में ऊपर रहने वाले सभी विद्यार्थियों की कॉपियां आ जाएगी। आज से टॉपरों का इंटरव्यू शुरू हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड दो दिनों में इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरी कर लेगा। ऐसे में 28 या 29 को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। बोर्ड की योजना है कि 30 मार्च से पहले नतीजे घोषित कर दिए जाएं। 

मोतिहारी में 25 परीक्षा केंद्रों पर 24 मार्च को गणित की परीक्षा ली गयी थी। इसकी आंसर-की बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को जारी की। आंसर-की पर आपत्ति के लिए 27 मार्च तक का समय दिया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रिजल्ट 27 मार्च के बाद ही जारी हो सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि मैट्रिक रिजल्ट 29 या 30 मार्च को घोषित हो सकता है। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। मैट्रिक परीक्षा दे चुके 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन 17 तक होना था। अब कॉपियां पूरी तरह चेक हो चुकी हैं। हालांकि 24 मार्च को मोतिहारी के 25 केंद्रों पर हुए गणित के पेपर की उत्तर पुस्तिकाएं एक-दो दिन में चेक कर ली जाएंगी।

पिछले साल 2021 में मैट्रिक का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया गया था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

BSEB Bihar Board Matric Result 2022 : यूं चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऐलान

इंतजार के बीच बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऐलान कर दिया है। बिहार बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन 26 मार्च से 30 मार्च के उनके स्कूल भरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें