Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2021: Utkarsh the second topper of state wart be an Engineer

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021: इंजीनियर बनकर देश की सेवा करेंगे सूबे के सेकंड टॉपर उत्कर्ष

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021: मैट्रिक परीक्षा में राज्य में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाला उत्कर्ष नारायण भारतीय इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहते हैं। पहले वे इंटर एग्जाम में बेहतर करना चाहते हैं।...

Alakha Ram Singh हिंदुस्तान संवाददाता, बिहारशरीफMon, 5 April 2021 07:27 PM
share Share

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021: मैट्रिक परीक्षा में राज्य में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाला उत्कर्ष नारायण भारतीय इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहते हैं। पहले वे इंटर एग्जाम में बेहतर करना चाहते हैं। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के उत्कर्ष ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेल्फ स्टडी से तैयारी कर परीक्षा दी। उनके पिता अनुग्रह नारायण भारती किसान हैं तो माता रंजू देवी गृहिणी हैं।

हिलसा के धर्मपुर गांव के रहने वाले उत्कर्ष ने बताया कि एक साधारण परिवार में होने के कारण परीक्षा की तैयारियों में काफी दुशवारियां झेलनी पड़ी है। लेकिन, लगातार की गयी मेहनत का नतीजा निकला कि आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि नेट स्लो होने के कारण केवल हमें पास दिखला रहा था। लेकिन, स्कूल के शिक्षक ने फोन पर बधाई दी और बताया कि मुझे सूबे में दूसरी रैंक मिली है। रिजल्ट आने के बाद से उसके पापा का मोबाइल हर वक्त बज रहा है। कुछ लोग घर जाकर भी बधाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें