Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार बोर्ड वेबसाइट अभी भी डाउन, यहां से चेक अपना रिजल्ट
bihar board 10th result 2021 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in , results.biharboardonline.com में...
bihar board 10th result 2021 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in , results.biharboardonline.com में तकनीकी समस्या आने के चलते बहुत से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं। जिन स्टूडेंट्स ने अपना रिजल्ट अभी तक चेक नहीं किया है, वह livehindustan.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक साथ लाखों विद्यार्थियों के वेबसाइट्स पर आने के चलते हेवी लोड से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है। विद्यार्थी जैसे ही बिहार बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट पर लॉग इन कर रहे हैं तो उन्हें फॉरबिडन एक्सेस डिनाइड का एरर देखने को मिल रहा है।
यहां चेक करें अपना परिणाम
बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर आ रहा है ये एरर
कैसा रहा इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
इस वर्ष 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक हासिल कर टॉप किया है। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 101 छात्र शामिल हैं जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे। परिणाम onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। यहां पढ़ें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की 10 खास बातें -
तीन छात्रों को फर्स्ट रैंक - सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है।
फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं।
ये हैं टॉप 5 स्टूडेंट्स
रैंक 1 - पूजा कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक
रैंक 1 - शुभादर्शनी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक
रैंक 1 - संदीप कुमार, बालदेऊ हाई स्कूल दिनहरा, रोहतास, 484 अंक
रैंक 2 - दिपाली आलोक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 483 अंक
रैंक 2 - अमीषा कुमारी, हाई स्कूल मानिकपुर, लखीसराय , 483 अंक
रैंक 2 - तनुश्री, श्री रीत लाल हाई स्कूल बेगूसराय, दूसरा स्थान, 483 अंक
रैंक 2 - पवन कुमार, पुन्यार्क विद्या मंदिर पटना, दूसरा स्थान, 483 अंक
रैंक 2 - उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा, 483 अंक
रैंक 2 - प्रियंका भारती, हाई स्कूल औरंगाबाद, 483 अंक
रैंक 3 - अवनीश कुमार, आरएसए हाईस्कूल, बलिया, बेगुसराय, 482 अंक
रैंक 4 - यमन कुमार, नेशनल हाईस्कूल किशनगंज, 481 अंक
रैंक 4 - दिव्यम कुमार चौबे, उत्क्रमित एमएस हरवदंगा, दरघबैंक, किशनगंज, 481 अंक
रैंक 4 - कशिश कृति, सिमुलतला, 481 अंक
रैंक 4 - सुजाता कुमारी, सिमुलतला, 481 अंक
रैंक 4 - मनीषा कुमारी, एसएसआरआर हाईस्कूल, रजौरा, बेगुसराय, 481 अंक
रैंक 4 - सागर कुमार, जे हाईस्कूल, हरीगांव, औरंगाबाद, 481 अंक
रैंक 5 - प्रदीप कुमार, एसपीएस हाईस्कूल, बिनोदपुर, बेगुसराय , 480 अंक
रैंक 5 - निरंजनु कुमार सिंह, न्यूअपग्रेड हाईस्कूल, मुधबनी, 480 अंक
रैंक 5 - अभिषेक कुमार, कैथलिक हाईस्कूल, आरा, भोजपुर, 480 अंक
रैंक 5 - कृतिका कुमार शर्मा, जग्गुलाल मेहता हायर सेकेंडरी स्कूल, गया, 480 अंक
रैंक 5 - ओमप्रकाश कुमार, हाईस्कूल इक्किल, जहानाबाद, 480 अंक
रैंक 5 - पुष्पांजलि कुमारी, श्रीमति राजवंशी देवी स्कूल, सिवान, 480 अंक
कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए।
टॉप 10 स्टूडेंट्स में 101 छात्र शामिल हैं। जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे।
इस वर्ष टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले स्कूल सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है। सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।