Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th result 2021: Girls dominance in Bihar board 10th result see list of top-10 students

Bihar board 10th result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, देखें टॉप-10 छात्रों की सूची

Bihar Board Class 10th Result 2021: बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा 78% छात्र पास हुए हैं जिनमें लड़कियों का दबदबा बरकरार रहा। बिहार बोर्ड...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 5 April 2021 06:58 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board Class 10th Result 2021: बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा 78% छात्र पास हुए हैं जिनमें लड़कियों का दबदबा बरकरार रहा। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वालों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी ने 484 - 484 (96.80%) अंक हासिल कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 (96.80%) अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। यानी तीन टॉपर्स में दो लड़कियां हैं। आगे देखिए टॉप-10 में जगह बनाने छात्रों की सूची और उनके प्राप्तांक।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in जारी किए गए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकेंगे।-

 

राज्य में प्रथम स्थान पाने वाले 3 छात्र -
रैंक 1: पूजा कुमारी, 484 (96.80%), सिमुलतला आवासीय विद्यालय
रैंक 1:शुभदर्शिनी , 484 (96.80%), सिमुलतला आवासीय विद्यालय
रैंक 1: संदीप कुमार, 484 (96.80%), बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास

रैंक 2 - दिपाली आलोक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 483 अंक
रैंक 2 - अमीषा कुमारी, हाई स्कूल मानिकपुर, लखीसराय , 483 अंक
रैंक 2 - तनुश्री, श्री रीत लाल हाई स्कूल बेगूसराय, दूसरा स्थान, 483 अंक
रैंक 2 - पवन कुमार, पुन्यार्क विद्या मंदिर पटना, दूसरा स्थान, 483 अंक
रैंक 2 - उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा, 483 अंक
रैंक 2 - प्रियंका भारती, हाई स्कूल औरंगाबाद, दूसरा स्थान, 483 अंक

रैंक 3 - अवनीश कुमार, आरएसए हाईस्कूल, बलिया, बेगुसराय, 482 अंक

रैंक 4 - यमन कुमार, नेशनल हाईस्कूल किशनगंज, 481 अंक
रैंक 4 - दिव्यम कुमार चौबे, उत्क्रमित एमएस हरवदंगा, दरघबैंक, किशनगंज, 481 अंक
रैंक 4 - कशिश कृति, सिमुलतला, 481 अंक
रैंक 4 - सुजाता कुमारी, सिमुलतला, 481 अंक
रैंक 4 - मनीषा कुमारी, एसएसआरआर हाईस्कूल, रजौरा, बेगुसराय, 481 अंक
रैंक 4 - सागर कुमार, जे हाईस्कूल, हरीगांव, औरंगाबाद, 481 अंक

रैंक 5 - प्रदीप कुमार, एसपीएस हाईस्कूल, बिनोदपुर, बेगुसराय , 480 अंक
रैंक 5 - निरंजनु कुमार सिंह, न्यूअपग्रेड हाईस्कूल, मुधबनी, 480 अंक
रैंक 5 - अभिषेक कुमार, कैथलिक हाईस्कूल, आरा, भोजपुर, 480 अंक
रैंक 5 - कृतिका कुमार शर्मा, जग्गुलाल मेहता हायर सेकेंडरी स्कूल, गया, 480 अंक
रैंक 5 - ओमप्रकाश कुमार, हाईस्कूल इक्किल, जहानाबाद, 480 अंक
रैंक 5 - पुष्पांजलि कुमारी, श्रीमति राजवंशी देवी स्कूल, सिवान, 480 अंक

देखें शेष टॉप -10 की लिस्ट-

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें