Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020: Student of Simultala Residential School of jamui Raj Ranjan got 474 Marks and got seventh position in Bihar

Bihar Board 10th Result 2020: सिमुलतला के राज रंजन टॉप टेन में, बिहार भर में मिला सातवां स्थान

बिहार के जमुई स्थित सिमुलतला के राज रंजन ने टॉप टेन में बनाई जगह है। पूरे बिहार में राज रंजन को सातवां स्थान मिला है। जमुई बिहार बोर्ड का रिजल्ट निकलते ही हर बार की तरह इस बार सिमुलतला आवासीय...

Sunil Abhimanyu जमुई, एक संवादाता।, Tue, 26 May 2020 01:50 PM
share Share

बिहार के जमुई स्थित सिमुलतला के राज रंजन ने टॉप टेन में बनाई जगह है। पूरे बिहार में राज रंजन को सातवां स्थान मिला है। जमुई बिहार बोर्ड का रिजल्ट निकलते ही हर बार की तरह इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट तो उम्मीद के अनुसार नहीं रहा लेकिन टॉप टेन में इस विद्यालय के 3 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है।

 

इसमें राज रंजन ने 474 अंक के साथ सुबह में सातवां स्थान प्राप्त किया है। राज रंजन के पिता रवि चंद्रभूषण आर्मी में हैं और सिक्के में पदस्थापित हैं वही मां रंजीता कुमारी मोतिहारी में शिक्षक है। राज रंजन बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहता है और इसके लिए उसने क्लास में ज्वाइन कर लिया है।

 बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वो बिहार बोर्ड के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि अभी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन है। इस बार रिजल्ट का पास प्रतिशत 80.59 फीसदी गया है।  बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे ( Bihar Board 10th Result ) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जारी किए गए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें