Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2020 Shubham Kumar from East Champaran getting ninth position

bihar board 10th result: मैट्रिक परीक्षा में बिहार में 9वां स्थान लाने वाला शुभम कुमार बनना चाहता है आईएएस

अगर लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम किया जाय तो सफलता कदम चूमती है। इसे चरितार्थ किया है संग्रामपुर प्रखण्ड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के पकड़ी गांव निवासी शुभम कुमार ने। बिहार बोर्ड द्वारा जारी...

Malay Ojha संग्रामपुर (पूर्वी चंपारण)। निज संवाददाता, Tue, 26 May 2020 03:49 PM
share Share
Follow Us on

अगर लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम किया जाय तो सफलता कदम चूमती है। इसे चरितार्थ किया है संग्रामपुर प्रखण्ड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के पकड़ी गांव निवासी शुभम कुमार ने। बिहार बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में राज्य में नौवें स्थान प्राप्त कर उसने जिले का नाम रौशन किया है।

शुभम श्री महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकहा भवानीपुर  से अपनी पढ़ाई की । उसे परीक्षा में 472 अंक मिला है। इस प्रकार टॉप टेन में शामिल होने के साथ ही जिला टॉपर भी बन गया है। शुभम की मां शोभा देवी आँगनबाड़ी सेविका व पिता शत्रुध्न सहनी छोटे किसान हैं। उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। इसके बावजूद पिता ने उसे पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी। उसने गांव में ही रहकर पढ़ाई की। यहीं ट्यूशन किया। 

शुभम ने बताया कि आगे चल कर वह आईएएस बनकर समाज का सेवा करना चाहता है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक अनिल कुमार साह को देता है। उन्ही के मार्ग दर्शन में पढ़ाई कर सफलता मिली। शुभम दो भाई व एक बहन हैं। उसकी बड़ी बहन अंजली कुमारी बीए पार्ट 2 व छोटे भाई सुशांत कुमार  वर्ग छह में पढ़ाई कर रहा है। माता-पिता व दोनों भाई बहन का अपने भाई की सफलता पर खुशी का ठिकाना नहीं है। 

उसके माता- पिता ने गले लगाकर बेटे को जीवन में कामयाबी का आशीर्वाद दिया। पुत्र को मिठाई खिलाई। दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के मुखिया राय सुबोध कुमार उर्फ मुनानी शर्मा ने कहा कि शुभम को पंचायत की तरफ से सम्मानित किया जायेगा ।उसने राज्य में नवी स्थान प्राप्त कर पंचायत व गांव समाज का नाम रौशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें