Bihar board 10th Result 2020:देखें बिहार बोर्ड 2019 मैट्रिक नतीजे की 10 बातें
Bihar board 10th result 2020 ; बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज (शुक्रवार, 22 मई को) जारी नहीं किए जाएंगे। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का थोड़ा काम लंबित...
Bihar board 10th result 2020 ; बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज (शुक्रवार, 22 मई को) जारी नहीं किए जाएंगे। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का थोड़ा काम लंबित है। इसलिए अभी इसमें कुछ और वक्त लगेगा। रिजल्ट अगले 4-5 दिनों में कभी भी आ सकता है।
इस साल छात्रों के रिजल्ट पर कोरोना संकट और लॉकडाउन का क्या असर होगा यह देखना होगा। हालांकि विहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही हो चुकी थीं ऐसे में रिजल्ट प्रभावित होने की आशंका कम ही है। यह देखना दिलचस्प होगा इस साल बिहार बोर्ड अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा किया नहीं। 2019 में 10वीं के रिजल्ट रिजल्ट 2018 के मुकाबले 11.84 फीसदी सफलता रेट बढ़ा था। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट livehindustan.com के 'बोर्ड रिजल्ट' पर देख सकेंगे।
आइए देखें कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की खास बातें एक नजर में-
बिहार बोर्ड 10वीं 2019 की 10 बड़ी बातें-
1- बिहार बोर्ड 10वीं 2019 का रिजल्ट 6 अप्रैल 2019 को जारी किया गया था।
2-बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
3-इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं थीं और 8,23,534 छात्र।
4- बिहार बोर्ड परीक्षा 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 8 मार्च 2019 को शुरू किया और 6 अप्रैल यानी कुल 28 दिन में परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया।
5- मैट्रिक रिजल्ट 2019 में कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 5,56,131 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे।
6- पिछले साल 10वीं कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राएं पास हुई थीं। यानी कुल 80.73 % पास हुए।
7- 3,14,813 विद्यार्थी फेल हुए थे।
8-पहले 5 रैंक पाने वाले 8 के स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे।
9- इस बार पिछले साल के मुकाबले 11.84 प्रतिशत स्टूडेंट्स ज्यादा पास हुए हैं।
10- हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
2018 बिहार बोर्ड रिजल्ट-
- वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
- 2018 में मैट्रिक 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किया गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।