Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th result 2020: schools review themselves on bad results

Bihar board 10th result 2020: खराब रिजल्ट पर स्कूल करें खुद की समीक्षा  

पटना जिले के जिन स्कूलों का मैट्रिक रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, उन स्कूलों को खुद की समीक्षा करने का निर्देश पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है। खासकर उन स्कूलों को जहां पर मूलभूत सारी...

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटना  Tue, 2 June 2020 08:15 AM
share Share

पटना जिले के जिन स्कूलों का मैट्रिक रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, उन स्कूलों को खुद की समीक्षा करने का निर्देश पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है। खासकर उन स्कूलों को जहां पर मूलभूत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके बाद भी रिजल्ट बेहतर नहीं हुआ। एक भी छात्र मेरिट सूची में शामिल नहीं हो पाए। 

डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि स्कूलों को 10 दिन के अंदर समीक्षा करके विद्यालय की कमी की जानकारी देने को कहा गया है। ज्ञात हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मैट्रिक रिजल्ट में स्कूलों के खराब प्रदर्शन पर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद स्कूलों से जानकारी मांगी गई है। पटना डीईओ ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को जून में साफ-सफाई और दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया है। स्कूलों को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जल निकासी स्थल, चापाकल व सोख्ता का निर्माण करने को कहा गया है। इसके साथ शौचालय की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है जिससे स्कूल खुलने के बाद छात्रों को परेशानी न हो। प्रवासी मजदूरों के लिए जिन स्कूलों का अधिग्रहण किया गया था और जहां पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया, वहां पर कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश भी दिये गए हैं। प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय आदि की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है। स्कूल की सुरक्षा के लिए नाइट गार्ड भी रखने को कहा गया है।
नौंवीं में नामांकन करें शुरू: ग्राम पंचायत स्तर पर जिन मध्य विद्यालयों को माध्यमिक किया गया है। वहां पर नौवी का नामांकन शुरू करने का निर्देश दिया गया है। नामांकन के बाद जुलाई में विद्यालय खुलने पर पढ़ाई शुरू हो पायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के 160 स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग तैयार किया जाना है।

ऑनलाइन परीक्षा में पहले दिन तकनीकी समस्या  
पटना। आईआईटी पटना में सोमवार को यूजी और पीजी के छात्रों की फाइनल सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत हुई। पहले दिन छात्रों को वेबसाइट पर लॉग इन करने के दौरान तकनीकी दिक्कतें आईं । हालांकि संस्थान की ओर से इसके लिए शिक्षकों को तैनात किया गया था कि अगर किसी छात्र को तकनीकी दिक्कत आती है तो वे उनकी मदद करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें