Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020 Registration: BSEB Bihar school education board will declare Matric Result soon register here for alert

BSEB Bihar board 10th result 2020: यहां करें रजिस्ट्रेशन, सबसे पहले मिलेगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट

Bihar Board 10th result 2020: अगर 3 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ाया गया तो बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB Bihar Board Matric Result 2020 ) मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। बिहार बोर्ड...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 April 2020 06:10 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th result 2020: अगर 3 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ाया गया तो बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB Bihar Board Matric Result 2020 ) मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड - बीएसईबी) 10वीं का 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हो चुका है। आगे की प्रक्रिया पूरी करने में बिहार बोर्ड को सिर्फ तीन से चार दिन लगेंगे। अगर लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया गया तो बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 10 मई या उसके आसपास जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी बीएसईबी अध्यक्ष ने मैट्रिक रिजल्ट की कोई तय डेट नहीं बताई है। उनका कहना है कि जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य, टॉपर्स की कॉपियों व उनका वीडियो कॉल से फिजिकल वेरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, तभी इसके बारे में बताया जाएगा। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स 
onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

Bihar Board Matric result 2020 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
www.livehindustan.com/career/results पर जाएं। 
- बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें। 
- बिहार बोर्ड 10 वीं 2020 का रिजल्ट या बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

bihar board 10th result 2020

जानें कैसा रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 
2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।

24 मार्च को ही जारी हो चुका है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2020)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट ( Bihar Board 12th Result or Bihar Board Inter Result 2020) जारी कर दिया था। इस बार 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी थी। इस तरह इस साल 0.68 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा। इंटर परीक्षा में छात्राओं का एक बार फिर जलवा रहा। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वहीं वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी  476(95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474(94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें