Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2020 Patna topper Samiksha kumari aspire to be a doctor

bihar board 10th result 2020: मजदूर की बेटी बनी पटना की टॉपर, डॉक्टर बनने की तमन्ना

पटना की बेटी ने सीमित संसाधनों के बूते जिले में अपना परचम लहराया है। पटना जिले में टॉप कर परिवार के साथ अपने स्कूल का मान बढ़ाया है। कुशवाहा गल्र्स हाई स्कूल स्कूल गुलजारबाग की छात्रा समीक्षा कुमारी...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 27 May 2020 05:34 AM
share Share

पटना की बेटी ने सीमित संसाधनों के बूते जिले में अपना परचम लहराया है। पटना जिले में टॉप कर परिवार के साथ अपने स्कूल का मान बढ़ाया है। कुशवाहा गल्र्स हाई स्कूल स्कूल गुलजारबाग की छात्रा समीक्षा कुमारी ने 466 अंक लाकर पटना टॉप किया है। 

उसके पिता दिलीप प्रसाद निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में लोडिंग व अनलोडिंग कर मजदूरी करते हैं जबकि मां शर्मिला देवी गृहिणी हैं। मूल रूप से बिहारशरीफ का रहने वाला परिवार अब पटना सिटी में ही बस गया है। शुरू में किराए पर रहकर दिलीप ने बच्चों को शिक्षा दी। बाद में वे ससुराल के पास ही बस गए। समीक्षा सादिकपुर सिंधुआ टोली स्थित अपने मामा अभय कुमार के घर पर रहकर पली-बढ़ी। उसका पालन ननिहाल में हुआ है। वह सफलता का श्रेय अपने मामा को देती हैं। 

समीक्षा की तमन्ना डॉक्टर की है। इसके लिए वह मैट्रिक परीक्षा के बाद से ही अपने मामा की देखरेख में बायोलॉजी समेत फिजिक्स व केमिस्ट्री की तैयारी में जुटी है। दो बहन व एक भाई में सबसे बड़ी समीक्षा ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। उसके दोनों छोटे भाई बहन छठी कक्षा में पढ़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें