Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2020 live updates check bseb matric result today at biharboardonline biharboard toppers class 10 result full details

Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates: कुछ देर में आ सकता है बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ ही देर में जारी हो सकता है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है। इस बार बीएसईबी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 22 May 2020 05:13 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ ही देर में जारी हो सकता है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है। इस बार बीएसईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस न करके मैट्रिक रिजल्ट ( Bihar Board Matric Result 2020 ) की विज्ञप्ति जारी करेगा। इससे पहले गुरुवार तक टॉपर्स वेरिफिकेशन, इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट समेत सभी काम पूरे कर लिए गए। यह भी बताया जा रहा है कि बोर्ड ने आगे के स्क्रूटिनी और सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल भी तैयार कर लिया है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी।

यहां पढ़ें Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates

04:50 PM - टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर- बिहार मैट्रिक के मूल्यांकन के बाद टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर बार की तरह टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे गए। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू लिया गया।

04:30 PM -  टॉपर्स की कॉपियां हुईं फिर से चेक- मूल्यांकन खत्म होने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से बोर्ड रिजल्ट को फाइनल टच देने में जुटा हुआ था। टॉपरों की कॉपियां लेने के लिए 38 जिलों में बोर्ड कर्मियों को भेजा गया था। रिजल्ट जारी करने से पहले उनकी कॉपियां एक्सपर्ट्स से दोबारा चेक करवाई गई।

04:15 PM - 6 मई से फिर से शुरू हुआ था मूल्यांकन- कोरोना लॉकडाउन के चलते बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बीच में रोक दिया था। इसके बाद इसे 6 मई से फिर से शुरू किया गया था। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया। 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था।

04:05 PM - लॉकडाउन से हुई रिजल्ट में देरी- 24 मार्च बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा।

03:45 PM - बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। इसके बाद 31 मार्च को बिहार बोर्ड ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया। 14 अप्रैल के बाद भी यह शुरू नहीं हो पाया।

03:32 PM - पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे।

03:20 PM - जानें कैसा रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट- 

2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।

03:00 PM - 24 मार्च को ही जारी हो चुका है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी थी। इस तरह इस साल 0.68 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा। इंटर परीक्षा में छात्राओं का एक बार फिर जलवा रहा। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वहीं वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी  476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए।

02:00 PM -  बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा, लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Bihar Board Matric result 2020 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
- www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।
- बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
- बिहार बोर्ड 10 वीं 2020 का रिजल्ट या बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें