bihar board 10th result 2020: दस घंटे सेल्फ स्टडी कर लखीसराय के सन्नू ने बिहार में पाया चौथा स्थान
लखीसराय के मेदनचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव के सन्नू ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है। सन्नू हाई स्कूल अमरपुर का छात्र है। उन्होंने 500 में कुल 477 अंक हासिल किए...
लखीसराय के मेदनचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव के सन्नू ने मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है। सन्नू हाई स्कूल अमरपुर का छात्र है। उन्होंने 500 में कुल 477 अंक हासिल किए हैं। सन्नू की सफलता पर न सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है।
मंगलवार को सन्नू के बिहार के चौथे टॉपर होने की खबर पर पूरे परिवार के लोग झूम उठे। सन्नू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से हर मुश्किलों को आसान किया जा सकता है। पढ़ाई में सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि छात्र सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दे। जो जितना अधिक सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे, उतना ही अधिक परिणाम बेहतर आएगा। सन्नू ने बताया कि वे हर रोज करीब दस घंटे पढ़ाई पर समय दिया करते थे। स्कूल के अलावा कोचिंग में पढ़ाई तो करते थे, लेकिन सेल्फ स्टडी की वजह से मुझे हर कुछ आसान लगने लगता था।
पिता मजदूर, मां हैं गृहिणी
सन्नू एक सामान्य से परिवार से ताल्लुक रखता है। उनके पिता शंभु कुमार मजदूर हैं और मां गृहिणी हैं। वे चार भाई-बहन हैं। दो भाइयों में वह बड़ा है। छोटे भाई का नाम शमशेर है, जबकि दो बहन एक सरिता कुमारी व एक अनुराधा कुमारी हैं। सन्नू की मानें तो पढ़ाई के दौरान उनकी बड़ी बहन भी समय-समय पर किसी भी सवालों के जवाब के लिए मदद किया करतीं थीं। वहीं माता-पिता भी हमेशा से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे हैं।
Bihar Board 10th Result 2020: सिमुलतला के राज रंजन टॉप टेन में, बिहार भर में मिला सातवां स्थान
अनुत्तीर्ण हो तो घबराएं नहीं
सन्नू ने वैसे परीक्षार्थियों को भी संदेश दिया है, जो इसबार की परीक्षा में अपना बेहतर परिणाम नहीं ला सकें। उन्होंने कहा कि हार से भी जीतने का एक अलग हौसला मिलता है। अनुत्तीर्ण होने पर घबराएं नहीं बल्कि आगे कोशिश हो कि फस्र्ट डिविजन ही नहीं बल्कि टॉपर्स में अपनी जगह बनाएं। उन्होंने ऐसे छात्रों को भी सेल्फ स्टडी की टेक्निक को अपनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि परिणाम बेहतर लाना है, तो पढ़ाई में अधिक समय देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।