BSEB Bihar Board 10th result 2020: कैसा रहा रिजल्ट, किसने किया टॉप, जानें बिहार बोर्ड मैट्रिक 10 खास बातें
Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे बिहार बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जारी किए गए। परीक्षा...
Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे बिहार बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जारी किए गए। परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया है। छात्र अपना रिजल्ट www.livehindustan.com पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें -
1. पहले पांच टॉपर
परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स (481 मार्क्स) के साथ रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं - भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी। तीनों के 478-478 मार्क्स हैं। चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार (477), मुन्ना कुमार (477) और नवनीत कुमार (477)। पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता (476 मार्क्स) रहे हैं।
2. परीक्षा का फॉर्म 15,29,393
स्टूडेंट्स ने भरा था। इनमें से 14,94,071 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे। इनमें से कुल 12,04,030 पास हुए।
3. पास हुए कुल 12,04,030 स्टूडेंट्स में से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
4. इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
5. सिमुलतला का रिजल्ट पिछले छह सालों में सबसे खराब रहा है। टॉप 10 में 41 बच्चे हैं, जिसमें से तीन बच्चे ही सिमुलतला के हैं।
6. आंकड़ों में बोर्ड रिजल्ट :
विद्यार्थियों ने भरे फार्म
छात्रों की संख्या : 7,46,361
छात्राओं की संख्या : 7,83,032
कुल संख्या : 15,29,393
परीक्षा में शामिल
छात्रों की संख्या : 7,29,213
छात्राओं की संख्या : 7,64,858
कुल संख्या : 14,94,071
उत्तीर्ण छात्रों की संख्या
प्रथम श्रेणी :
छात्रों की संख्या : 2,38,093
छात्राओं की संख्या : 1,65,299
कुल संख्या : 4,03,392
द्वितीय श्रेणी :
छात्रों की संख्या : 2,57,807
छात्राओं की संख्या : 2,66,410
कुल संख्या : 5,24,217
तृतीय श्रेणी :
छात्रों की संख्या : 1,17,116
छात्राओं की संख्या : 1,58,286
कुल संख्या : 2,75,402
पास(कम्पार्टमेंटल)
छात्रों की संख्या : 469
छात्राओं की संख्या : 550
कुल संख्या : 1019
कुल उत्तीर्ण छात्र : 6,13,485
कुल उत्तीर्ण छात्राएं : 5,90,545
कुल उत्तीर्ण : 12,04,030(80.59 प्रतिशत)
कुल असफल छात्र-छात्राएं : 2,89,692
लंबित परीक्षाफल : 4
7. टॉपर्स की कॉपियां हुईं फिर से चेक
टॉपरों की कॉपियां लेने के लिए 38 जिलों में बोर्ड कर्मियों को भेजा गया था। रिजल्ट जारी करने से पहले उनकी कॉपियां एक्सपर्ट्स से दोबारा चेक करवाई गईं।
8. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। 24 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था।
9. डिविजनवाइज रिजल्ट
- फर्स्ट डिविजन से 2,38,093 छात्र और 1,65,299 छात्राएं पास हुई हैं। कुल फर्स्ट डिविजन से 4,03,392 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
- सेकेंड डिविजन से 2,57,807 छात्र और 2,66,410 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 5,24,217 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं।
- थर्ड डिविजन से 1,17,116 छात्र और 1,58,286 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 2,75,402 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
10. जानें कैसा रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट-
2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।