Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2020: it is good for bseb matric students to get result early before cbse 10th 12th result

bihar board 10th result 2020: सीबीएसई से पहले रिजल्ट आने से बिहार बोर्ड छात्रों को होगा ये फायदा

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट इस बार भी काफी पहले आ गया है। इसका सीधा फायदा छात्रों को 12वीं में नामांकन करवाने में होगा। एक तो छात्र को सोचने और प्लानिंग करने का पूरा मौका मिलेगा। वहीं...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाTue, 26 May 2020 05:34 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट इस बार भी काफी पहले आ गया है। इसका सीधा फायदा छात्रों को 12वीं में नामांकन करवाने में होगा। एक तो छात्र को सोचने और प्लानिंग करने का पूरा मौका मिलेगा। वहीं छात्रों को सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में नामांकन लेने का मौका मिलेगा। अभी तक यह मौका बिहार बोर्ड के छात्रो को नहीं मिल पाता था। क्योंकि बोर्ड का रिजल्ट देरी से जारी होता था। तब तक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाती थी। लेकिन 2019 की तरह 2020 में भी बिहार बोर्ड ने सीबीएसई और आईसीएसई के पहले रिजल्ट जारी किया है। ऐसे में इस बार छात्र राजधानी पटना के फेसम सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल में नामांकन की कोशिश कर सकेंगे। पहले रिजल्ट जारी होने का फायदा होगा कि छात्र अपने करियर को लेकर काउंसलर से भी संपर्क कर सकेंगे। वो अपना स्व-मूल्यांकन कर पायेंगे। 

स्व मूल्यांकन से वो संकाय और विषय के बारे में भी अच्छे से निर्णय ले पायेंगे। इसके लिए छात्र के पास पूरा समय है। क्योंकि सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट जुलाई के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी होगा। वहीं बिहार के विभिन्न कॉजेलों में नामांकन लॉकडाउन के बाद ही होगा। ऐसे में दो से ढाई महीने का समय मैट्रिक के छात्रों को मिलेगा। - सीबीएसई देता है हर साल मौका सीबीएसई और आईसीएसई के 12वी में नामांकन की तिथि इस बार अगस्त में जारी होगा। सीबीएसई के रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड 12वीं का नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी करता है। इससे पहले आवेदन भरवाये जाते है। 

इसमें अलग से कई स्कूल बिहार बोर्ड के लिए भी पास परसेंटेज जारी करता है। इस बार इसका फायदा छात्रो को होगा। - 12 हजार से अधिक सीटों पर इंटर कॉलेजों में मिलेगा नामांकन सीबीएसई और आईसीएसई के अलावा प्रदेश के विभिन्न इंटर कॉलेजों में नामांकन का मौका भी छात्रों को मिलेगा। इस बार 12 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन का मौका छात्रों को मिलेगा। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी। मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड आवेदन लेने की तिथि जारी करेगी। आवेदन ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें