Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020 declared boys in top three list check boys girls performance

Bihar Board 10th Result 2020 : टॉप-3 में छात्रों ने जमाया कब्जा, जानें छात्राओं का कैसा रहा प्रदर्शन 

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड के छात्र-छात्रों को जिस घड़ी का इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गई। आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया। कई दिनों के लम्बे इंतजार के बाद आज दोपहर 12:30 के...

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली Tue, 26 May 2020 03:26 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड के छात्र-छात्रों को जिस घड़ी का इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गई। आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया। कई दिनों के लम्बे इंतजार के बाद आज दोपहर 12:30 के करीब परिणाम जारी कर दिए गए। पिछले सप्ताह शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने पूरी संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया, वेरिफिकेशन और रिजल्ट अपलोडिंग से जुड़े कार्यों के चलते रिजल्ट जारी होने में देरी बताई गई। बात करें रिजल्ट की, तो इस बार छात्रों ने टॉप-3 में कब्जा जमाया।


ऑफिशियल विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1494071 छात्रों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के परिणामों के आधार पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या में से छात्रों की सफलता का प्रतिशत 80.59 रहा। कुल परीक्षार्थियों में 729213 छात्र और 764858 छात्राएं थीं। वहीं डिविजन के आधार पर देखें तो बोर्ड परीक्षा के परिणामों के आधार पर कुल 403393 विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन में सफल हुए हैं, जबकि 524217 परीक्षार्थी सेकेंड डिविजन में और 275402 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी से पास कुल विद्यार्थियों में से 238093 छात्र और 165299 छात्राएं हैं। इसी प्रकार सेकेंड डिविजन से पास कुल विद्यार्थियों में से 257807 छात्र और 266410 छात्राएं हैं। जबकि थर्ड डिविजन से पास कुल विद्यार्थियों में से 117116 छात्र और 158286 छात्राएं हैं।


बिहार के अरवल जिले की रहने वाली जूली ने बालिका हाई स्कूल से पढ़ाई की है। जूली के अलावा भोजपुर जिले के श्री हरखेन कुमार जैन के शुभम कुमार को भी 478 अंक ही मिले हैं। इसके अलावा औरंगाबाद के रहने वाले राजवीर सिंह को भी 478 अंक ही मिले। राजवीर पटेल हाई स्कूल के छात्र हैं। वहीं, सहरसा जिले की रहने वाली स्तुति मिश्रा को 475 अंक हासिल हुए हैं। स्तुति हाईस्कूल चैनपुर की छात्रा हैं। इसके अलावा समस्तीपुर की ज्योति कुमारी को भी 475 अंक ही मिले हैं। रोहतास की आफरीन तलत को भी 475 अंक मिले हैं। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ( Bihar Board Matric Result 2020 ) बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद थे। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही करीब 15 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें