Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2020: Daughter of Saharsa Stuti Mishra made top 10th Position in Matriculation exam in Bihar Level and she Wants to Serve Country as an IAS officer

bihar board 10th result: टॉप 10 में आई सहरसा की स्तुति आईएएस बन करना चाहती है देश सेवा

 सहरसा के चैनपुर गांव की बेटी स्तुति मिश्र गांव में ही रहकर पढ़ाई करने के बावजूद मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में जगह सुनिश्चित कर जिले का नाम और मान बढ़ाया है। स्तुति को 475 अंक हासिल हुए...

Sunil Abhimanyu सहरसा, नगर संवाददाता। , Tue, 26 May 2020 03:07 PM
share Share

 सहरसा के चैनपुर गांव की बेटी स्तुति मिश्र गांव में ही रहकर पढ़ाई करने के बावजूद मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में जगह सुनिश्चित कर जिले का नाम और मान बढ़ाया है। स्तुति को 475 अंक हासिल हुए हैं। 

 

आशुतोष चंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी स्तुति गांव में रहकर ही पढ़ाई करती थी। हाईस्कूल चैनपुर पडरी की छात्रा स्तुति आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परिजनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी स्तुति की सफलता पर छोटी बहन श्रुति और छोटा भाई आयुष आनंद ने बताया कि बड़ी बहन की सफलता से प्रोत्साहन मिल रहा है।

 वहीं उच्च अंक से सफल छात्रा के पिता आशुतोष चंद्र मिश्रा और मां रूबी कुमारी ने बेटी को अपना अभिमान बताया है। स्तुति पढ़ लिखकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। उसके पिता प्रायवेट कंपनी ने दिल्ली में काम करते हैं।

Bihar Board Matric Result Toppers List: बिहार बोर्ड में रोहतास जिले के हिमांशु ने किया टॉप, समस्तीपुर के दुर्गेश दूसरे नंबर पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें