Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020: BSEB will take decision on bihar board matric answer sheets evaluation in two days

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड दो दिनों में लेगा 10वीं की कॉपियों की जांच के बारे में फैसला

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा ( Bihar Board Matric 2020 ) देने वाले लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो सकता है। लॉकडाउन की वजह से लगातार कॉपियों के मूल्यांकन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 4 May 2020 10:13 PM
share Share

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा ( Bihar Board Matric 2020 ) देने वाले लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो सकता है। लॉकडाउन की वजह से लगातार कॉपियों के मूल्यांकन का काम टल रहा था, लेकिन लगता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने अब 10वीं की परीक्षा की शेष उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने का फैसला कर लिया है।

लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ने के बाद मूल्यांकन कार्य को फिर से शुरू किया जाए या नहीं, इस मुद्दे पर सोमवार को बिहार बोर्ड लगातार मंथन करता रहा।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सुबह सर्कुलर जारी किया कि 17 मई तक मूल्यांकन कार्य स्थगित किया गया है। लेकिन, कुछ ही देर बाद कहा कि मूल्यांकन का काम बहाल करने को लेकर दो दिनों में फैसला लिया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, 'सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड - 19 के बचाव से सम्बंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मैट्रिक 2020 परीक्षा की शेष उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करने के संबंध में समिति द्वारा विचार किया जा रहा है। विचार करने के बाद मूल्यांकन के संबंध में समिति द्वारा अगले दो दिनों में फैसला लिया जाएगा।'
 

बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड - बीएसईबी) 10वीं का 75 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य हो चुका है। 

गौरतलब है कि इससे पहले लॉकडाउन के कारण बीएसईबी ने वार्षिक 10वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 03 मई 2020 तक स्थगित कर दिया था। 

हालांकि अभी बीएसईबी अध्यक्ष ने मैट्रिक रिजल्ट की कोई तय डेट नहीं बताई है। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य, टॉपर्स की कॉपियों व उनका वीडियो कॉल से फिजिकल वेरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, तभी इसके बारे में बताया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें