Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020: bseb matric students will get matric marksheet certificate from 2 august

बिहार बोर्ड मैट्रिक की मार्कशीट और सर्टिफिकेट 2 अगस्त से मिलेंगे

बिहार बोर्ड मैट्रिक की मार्कशीट, क्रॉस लिस्ट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट छात्रों को 2 अगस्त से मिलने शुरू होंगे। बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को दस्तवेज भेज दिए हैं। इंटर नामांकन में...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 31 July 2020 07:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक की मार्कशीट, क्रॉस लिस्ट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट छात्रों को 2 अगस्त से मिलने शुरू होंगे। बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को दस्तवेज भेज दिए हैं। इंटर नामांकन में छात्रों को इन प्रमाणपत्रों की जरूरत होगी। इंटर नामांकन की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इंटर में नामांकन ओएफएसएस के माध्यम से किया जा रहा है।

इंटर नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 4 अगस्त को जारी होगी। इसके बाद 4 से 9 अगस्त तक नामांकन होंगे।

इस बार राज्य के 85 उत्क्रमित उच्च विद्यालय को इंटर नामांकन सूची में जोड़ा है। इन सभी स्कूलों को बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल पर डाल दिया गया है। 

ज्ञात हो कि रजिष्ट्रेशन के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर 3479 शिक्षण संस्थान की सूची डाली गई थी। लेकिन अब इन 85 स्कूलों को डालने के बाद कुल शिक्षण संस्थान 3564 हो गए हैं। छात्र नामांकन के लिए सूची को बिहार बोर्ड के www.ofssbihar.in  पर देख सकते हैं। सभी स्कूल और कालेज की सूची उनके नाम, संकायवार निर्धारित सीट संख्या के साथ उपलब्ध है। 

चार जिलों के है सभी स्कूल
बिहार बोर्ड की माने तो 85 स्कूल और कॉलेज में सभी जमुई, सहरसा, कैमूर और मधेपुरा जिला के है। इसमें जमुई से 53, सहरसा से पांच, कैमूर से दो और मधेपुरा से 25 स्कूल शामिल किए गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें