Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020: bseb matric scrutiny application process to begin today check how to apply

Bihar Board 10th Result 2020: मार्क्स से असंतुष्ट छात्र आज से स्क्रूटिनी के लिए करें आवेदन

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। मैट्रिक के जो छात्र अपने अंक से असंतुष्ट हैं, वे आज से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 12...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 May 2020 08:05 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। मैट्रिक के जो छात्र अपने अंक से असंतुष्ट हैं, वे आज से स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 12 जून तक लिये जाएंगे।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्क्रूटिनी के लिए आवेदन समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर की जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन ही लिये जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में प्रति विषय 70 रुपये शुल्क देने होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से होगा।

जानें कैसा रहा रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मंगलवार को बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित किए थे। परीक्षा में रोहतास के हिमांशु राज ने कुल 481 अंकों (96.20%) के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 80.59 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामि हुए जिनमें 729213 छात्र और 7,64,858  छात्राएं थीं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें