Bihar Board Matric Result 2020: बिहार में आठवां रैंक लाने वाले आदित्य राज बनना चाहते हैं आईएएस
बिहार के बांका जिले के बेलहर प्रखंड के अवध बिहारी पंडित हाई स्कूल के छात्र आदित्य राज ने बिहार में मैट्रिक परीक्षा में आठवां रैंक लाकर अपने परिवार के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया...
बिहार के बांका जिले के बेलहर प्रखंड के अवध बिहारी पंडित हाई स्कूल के छात्र आदित्य राज ने बिहार में मैट्रिक परीक्षा में आठवां रैंक लाकर अपने परिवार के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
आदित्य राज के पिता राजेंद्र यादव एक किसान हैं तथा मां गृहिणी है। अपने तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आदित्य राज शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है तथा गांव में ही रह कर पढ़ाई कर रहा है। आदित्य राज को जब यह जानकारी मिली कि वह बिहार में 8वे रैंक पर है तो उसने काफी खुशी जाहिर की। आदित्य राज ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहता है। इसके लिए वह काफी मेहनत करेगा तथा अपने मां एवं पिता का नाम रोशन करेगा।
आदित्य राज के इस उपलब्धि को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है। आदित्य को बधाई देने उसके घर पर बेलहर के विधायक रामदेव यादव एवं कई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे। तथा आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।
आदित्य के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने पुत्र के लिए हर तरह से पढ़ाई में सहयोग कर रहे हैं । उनके आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है फिर भी पढ़ाई के लिए हुए कभी पीछे नहीं हटे हैं उन्हें आदित्य पर गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।