Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2020 bseb matric result Aurangabad Gopal Prasad son Munna Kumar fourth position in Bihar

Bihar Board Matric Result 2020: मजदूर के बेटे ने लाया बिहार में चौथा स्थान

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पटवा टोली निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर में चौथा स्थान लाया है। मुन्ना को कुल 477 अंक मिले हैं। मुन्ना बेहद गरीब परिवार...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Tue, 26 May 2020 02:58 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पटवा टोली निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य भर में चौथा स्थान लाया है। मुन्ना को कुल 477 अंक मिले हैं। मुन्ना बेहद गरीब परिवार से हैं और इनके पिता मजदूरी करते है। 

हिन्‍दुस्तान से बातचीत में मुन्ना ने बताया कि वे आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहते है। मुन्ना ने बताया कि पढ़ाई के दौरान वे कोचिंग भी जाते थे। रोजाना 8 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे। मुन्ना की सफलता पर पिता गोपाल प्रसाद काफी खुश हैं। मुन्ना चार भाइयों में सबसे छोटा है। इनकी दो बहनें हैं। अपने घर मे पढ़ाई करने वाला मुन्ना एकलौता है। इनके सभी भाई मात्रा 5वी तक ही पढ़ाई किये हैं। 

भाई मनोज, योगेंद्र और विनय तीनों मजदूरी करते हैं। बहन चंद्रावती और मलती घर का काम संभालती है। मां नगवा देवी भी मजदूरी करती हैं। मुन्ना ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई बहन के अलावा शिक्षकों को दिया है। पढ़ाई कर रहे छात्रों को मन लगाकर पढ़ने और अनुशासन में रहने की सलाह दी है। इनका मानना है कि मेहनत के अलावा सफलता की कोई सीढ़ी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें