Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2020: BSEB bihar school examination board 10th result merit list being prepared copies of toppers reached board office patna

bihar board 10th result 2020 : 10वीं रिजल्ट की मैरिट लिस्ट तैयार होने का काम पूरा, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2020: विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय, पटना द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम अब किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 20 May 2020 06:19 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2020: विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय, पटना द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम अब किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 38 जिलों के टॉपर्स की कॉपियां सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय पटना पहुंच चुकी थीं। बिहार बोर्ड (BSEB) अब रिजल्ट जारी करने से पहले मेरिट लिस्ट भी लगभग तैयार कर चुका है। टॉपर्स के अंकों की जांच और मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम भी अंतिम रूप ले रहा है।

 

अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  www.bsebinteredu.in या  www.biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।  रिजल्ट जारी होने के आद आप livehindustan.com के रिजल्ट पेज पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

 

किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है रिजल्ट
बोर्ड अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों के रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। मेरिट लिस्ट तैयार होते ही किसी भी वक्त मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड ने हर जिले के टॉपर की कॉपी मंगाकर उन्हें दोबारा चेक कराने का काम भी पूरा हो चुका है। अब किसी भी वक्त रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा जारी करने की तिथि का अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया।

 

करीब 15 लाख छात्रों ने कराया था परीक्षा का रजिस्ट्रेशना
बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं (Bihar Board 10th Exam 2020 time table) की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
 

बिहार बोर्ड  10थ रिजल्ट  2019 की खास बातें- 

  • - बिहार बोर्ड 10वीं 2019 का रिजल्ट 6 अप्रैल 2019 को जारी किया गया था।
  • -बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
  • -इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं थीं और 8,23,534 छात्र। 
  • - बिहार बोर्ड परीक्षा 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 8 मार्च 2019 को शुरू किया और 6 अप्रैल यानी कुल 28 दिन में परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया।
  • - मैट्रिक रिजल्ट 2019 में कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 5,56,131 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे। 
  • - पिछले साल 10वीं कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राएं पास हुई थीं। यानी कुल 80.73 % पास हुए। 
  • - 3,14,813 विद्यार्थी फेल हुए थे। 
  • -पहले 5 रैंक पाने वाले 8 के स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। 

पाएं Bihar Board Matric result 2020 का अलर्ट सबसे पहले, Registration के लिए क्लिक करें

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा, लेकिन इसके लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें