Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020: BSEB bihar board website onlinebseb biharboardonline down minutes before result declaration check direct link

Bihar Board 10th Result 2020: रिजल्ट जारी होने से पहले डाउन हुई BSEB बिहार बोर्ड वेबसाइट

Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने से कुछ मिनट पहले BSEB बिहार बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in डाउन हो गई। 15 लाख स्टूडेंट्स का...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 26 May 2020 01:37 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने से कुछ मिनट पहले BSEB बिहार बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in डाउन हो गई। 15 लाख स्टूडेंट्स का ट्रैफिक होने के चलते बिहार बोर्ड की वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया। हेवी लोड के कारण वेबसाइट पर तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। जब स्टूडेंट्स ने रिजल्ट चेक किया तो This site can’t be reached और 504 Gateway Time-out जैसे एरर आ रहे हैं। जो स्टूडेंट्स रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वह अपना परिणाम आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर जाकर भी देख सकते हैं। 

यहां चेक करें अपना रिजल्ट

www.livehindustan.com पर यूं चेक करें Bihar Board Matric result 2020 
- livehindustan.com/career/results पर जाएं।
- बिहार बोर्ड रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। और देखें पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर मोबाइल पर यूं चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- Matric Examination 2020 Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें।
स्टेप 4- सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

जानें कैसा रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें