Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th result 2020: Bihar school examination board will declare BSEB bihar board matric examination result today at 12 30 Afternoon on biharboardonline com and onlinebseb in read here latest update

Bihar board 10th result 2020 : बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे करीब 15 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया। इस बार जहां कुल 80.59 प्रतिशत...

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाTue, 26 May 2020 01:47 PM
share Share

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे करीब 15 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया। इस बार जहां कुल 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं 96 फीसदी आंक के साथ हिमांशु राज ने राज्य में टॉप किया है। साथ ही बिहार के टॉप 40 में रोहतास के आठ छात्र शामिल हैं।

परीक्षार्थी रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट onlinebseb.in/ और biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com/career/results/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।  

85 फीसदी से अधिक उत्तीर्णता की संभावना 

मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट में छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्नों का फायदा होगा। इससे रिजल्ट का पास प्रतिशत बढ़ सकता है। मैट्रिक 2020 में पहली बार बोर्ड ने सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प छात्रों को दिया था। यानी 100 अंकों की परीक्षा में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये। इसमें से 50 प्रश्न का जवाब छात्रों को देना था। इसका फायदा इस बार के रिजल्ट में भी दिखेगा। 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न होने से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देने में छात्रों को सुविधा मिली। बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस बार 85 फीसदी तक उत्तीर्णता की संभावना है। ज्ञात हो कि 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

17 से 24 फरवरी तक ली गई थी परीक्षा 
मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की गयी थी। परीक्षा में कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी ने फार्म भरा था। इसमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। हर दिन परीक्षा दो पाली में ली गयी थी। प्रथम पाली में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षाथी शामिल हुए। 

लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में देरी 
बोर्ड की मानें तो मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर दी जाती। लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से मूल्यांकन बाधित हो गया। इस कारण रिजल्ट अप्रैल में जारी नहीं हो पाया।

पिछले दो वर्षों का रिजल्ट 
2018 का रिजल्ट

प्रथम श्रेणी    1 लाख 89 हजार 326 
द्वितीय श्रेणी    6 लाख 63 हजार 884 
तृतीय श्रेणी    3 लाख 55 हजार 103 

2019 का रिजल्ट
प्रथम श्रेणी    2 लाख 90 हजार 666 
द्वितीय श्रेणी    5 लाख 56 हजार 131 
तृतीय श्रेणी    4 लाख 54 हजार 450

24 मार्च 2020 को जारी हुए थे 12वीं के नतीजे-
बिहार बोर्ड ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे। 24 मार्च को जारी किए गए नजीते परीक्षा समेत महज 40 के भीतर जारी कर दिए थे।  इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से  6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। साइंस संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें