Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020: Bihar Board Matric Toppers List District Wise released see marks of toppers and school name in your district

Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स लिस्ट डिस्ट्रिक्ट वाइज जारी हुई, देखें अपने जिले के टॉपर्स के मार्क्स

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना ने आज 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रोहतास के जनता...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 27 May 2020 10:01 AM
share Share

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना ने आज 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रोहतास के जनता हाईस्कूल टेनुआज के हिमांशु राज ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर 478 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स - भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी हैं। स्टेट लेवल टॉपर्स में रोहतास जिले का दबदबा कायम रहा। यहां 8 छात्रों के नाम टॉप-10 रैंक में आए। रोहतास के एक ही स्कूल एन एस एच/ स निसान नागर बागड़ी के तीन छात्रों ने राज्य स्तर पर टॉप-10 रैंक हासिल की है।

 

बिहार बोर्ड ने इस मौके पर स्टेट वाइज टॉपर्स लिस्ट के साथ डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉप-5 टॉपर्स की सूची उनके मार्क्स के साथ जारी की है। आपके जिले के टॉप -5 टॉपर्स कौन हैं, वे कौन से स्कूल के पढ़ने वाले और मार्क्स आदि की जानकारी आप इस जिलेवार मैट्रिक टॉपर्स लिस्ट में देख सकते हैं। जिलेवार सबसे अच्छा प्रदर्शन भागलपुर जिले का रहा है। यहां के 16 छात्रों को टॉप-5 में स्थान दिया गया है। इसी प्रकार से दरभंगा जिले के साथ 7 और मधुबनी जिले के 9 छात्रों को टॉप-5 स्थान मिला है। इसके अलावा समस्तीपुर जिले और चंपारण जिले के 7- 7 छात्रों का लिस्ट में नाम है।

 

रोहतास जिले के टॉपर्स (State lavel) :

टॉपर का नाम (अंक)-रैंक- स्कूल का नाम
1- हिमांशु राज (481) -1 जनता हाई स्कूल तेनुज, रोहतास

2-रणजीत कुमार गुप्ता (476) -5, एन एस एच/ स निसान नागर बागड़ी, रोहतास

3- आफरीन तलत (475) -6, गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स एच/एस चेनारी, रोहतास

4- राकेश कुमार गुप्ता (473) -8, एन एस एच/एस निसान नागर बागड़ी, रोहतास

5- अर्चना कुमारी (473) - 8, आर आर हाई स्कूल गोरारी रोड्स

6- सन्तोष कुमार (471) -10, एन एस एच/एस निसान नागर बाड्डी, रोहतास

7- शहजाद आलम (471) -10, हाईस्कूल कोचास रोहतास

8- प्रिया कुमारी (471) -10, एच एस रसूलपुर, रोहतास 

देखें हर जिले के सबसे ज्यादा अंक बाने वाले छात्रों की लिस्ट- Bihar Board 10th Result 2020 Toppers list District wise

 

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 यहां चेक कर सकते हैं-

 

 

मुंगेर जिले के मैट्रिक टॉपर्स की लिस्ट-  

छात्र का नाम और अंक, स्कूल का नाम
1- अकाश कुमार 470, आरएन एंड पीआरएच/एस जलालाबाद, मुंगेर

2- रिमझिम कुमारी 452, हाई स्कूल लच्छी, मुंगेर

3- ऋतिक कुमार 452, 2 मुख्य हाई स्कूल मुंगेर

4- रुचि कुमारी 451, बी आर बी हाई स्कूल मढ़ापुर

5- रीतेश कुमार 451, टॉउन हाई स्कूल

6- प्राची प्रसून 449, आरएन एंड पीआरएच/एस जलालाबाद, मुंगेर

7- अभय राज 449, हाई स्कूल के मुंगेर

8- सौरव कुमार 449, आर बी हाई स्कूल जामपाल, मुंगेर

9- प्रिया कुमारी 448, एनसी घोष गर्ल्स एच/एस जमालपुर, मुंगेर

10- गौरव कुमार 448, आर बी हाई स्कूल जमालपुर, मुंगेर

11- अभिनव कुमार 448, फिलिप हाई स्कूल बरियारपुर, मुंगेर

 

भागलपुर जिले के Top-5 टॉपर्स की सूची-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें