Bihar board 10th result 2020 : TOP 10 में छठा स्थान लाने वाला नियोजित शिक्षक का बेटा अंशुमन डॉक्टर बन करना चाहता जरूरतमंदों की सेवा
सीतामगढ़ी जिले के सोनबरसा के मधेसरा के रहने वाले अंशुमन ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। उसने 500 में 475 अंक प्राप्त किए। अपनी सफलता पर अंशुमन को भरोसा...
सीतामगढ़ी जिले के सोनबरसा के मधेसरा के रहने वाले अंशुमन ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। उसने 500 में 475 अंक प्राप्त किए। अपनी सफलता पर अंशुमन को भरोसा था पर छठा स्थान आएगा यह सोचा नहीं था।
अंशुमन के पिता भपेंद्र ठाकुर नियोजित शिक्षक है। वह अपने बेटे की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं। उनका कहना है कि अपने बेटे की इस बड़ी कामयाबी पर उनको गर्व है। अंशुमन के पिता ने कहा कि उनको अपने बेटे पर पूरा भरोसा था कि मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाएगा। उसने परीक्षा के लिए खूब मेहनत की थी। बिहार में टॉप 10 में छठा स्थान लाने वाले अंशुमान बताया कि उसकी तमन्ना UPSC की परीक्षा में उत्तीर्ण हो आईएएस बनने की थी लेकिन कोरोना संकट देख अब वह डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता है। इधर, अंशुमन की माता का कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा में छठा स्थान लाकर खूब नाम रोशन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।