Bihar board 10th result 2020 : आंगनबाड़ी सेविका के बेटे शुभम ने टॉप 10 में बनाई जगह, बनना चाहता है आइएएस
अगर लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम किया जाए तो सफलता कदम चूमती है। इसे चरितार्थ किया है संग्रामपुर प्रखंड की दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के पकड़ी गांव निवासी शुभम कुमार ने। बिहार बोर्ड की ओर से जारी...
अगर लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम किया जाए तो सफलता कदम चूमती है। इसे चरितार्थ किया है संग्रामपुर प्रखंड की दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के पकड़ी गांव निवासी शुभम कुमार ने। बिहार बोर्ड की ओर से जारी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में राज्य में नौवां स्थान प्राप्त कर उसने जिले का नाम रोशन किया है। शुभम श्री महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकहा भवानीपुर से अपनी पढ़ाई की। उसे परीक्षा में 472 अंक मिला है।
इस प्रकार टॉप टेन में शामिल होने के साथ ही जिला टॉपर भी बन गया है। शुभम की मां शोभा देवी आंगनबाड़ी सेविका व पिता शत्रुघ्न सहनी छोटे किसान हैं। उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है । इसके बावजूद पिता ने उसे पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी। उसने गांव में ही रहकर पढ़ाई की। यहीं ट्यूशन किया। शुभम ने बताया कि आगे चल कर वह आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षक अनिल कुमार साह को देता है। उन्हीं के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर सफलता मिली। शुभम दो भाई व एक बहन है। उसकी बड़ी बहन अंजली कुमारी बीए पार्ट- 2 व छोटा भाई सुशांत कुमार क्लास छह में पढ़ाई कर रहा है। माता-पिता व दोनों भाई-बहन का अपने भाई की सफलता पर खुशी का ठिकाना नहीं है। उसके माता- पिता ने गले लगाकर बेटे को जीवन में कामयाबी का आशीर्वाद दिया। बेटे को मिठाई खिलाई। दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के मुखिया राय सुबोध कुमार उर्फ मुनानी शर्मा ने कहा कि शुभम को पंचायत की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। उसने राज्य में नौवां स्थान प्राप्त कर पंचायत व गांव-समाज का नाम रोशन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।