Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th result 2019: bseb bihar board matric result to be released tomorrow at noon check latest update

Bihar board 10th result 2019: माध्यमिक परीक्षा 2019 के नतीजे जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट

BSEB bihar board 10th result date and time: बिहार विद्यालय परीक्षा समित, पटना (BSEB) आज मेट्रिक परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित हो गए हैं। बिहार बोर्ड (BSEB) ने 6.04.2019 को अपराह्न 1 बजे समिति...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 6 April 2019 01:29 PM
share Share
Follow Us on

BSEB bihar board 10th result date and time: बिहार विद्यालय परीक्षा समित, पटना (BSEB) आज मेट्रिक परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित हो गए हैं। बिहार बोर्ड (BSEB) ने 6.04.2019 को अपराह्न 1 बजे समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के परीक्षाफल जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.in या biharboard.ac.in पर अपना रिजल्ट देखें।

इस मौके पर राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन  21 फरवरी 2019 से लेकर 28 फरवरी 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1660609 विद्यार्थियों (छात्र-छात्राएं) ने भाग लिया था। इन सभी की परीक्षा राज्य भर में 1418 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।

देखें बिहार बोर्ड का पूरा नोटिस-

bihar board matric result 2019 notice

 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिए परीक्षा 2019 का परिणाम बेहतरीन रहा-
30 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 79.67 फीसदी छात्र पास हुए। इस साल जबरदस्त नतीजे आने के बाद बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि रिजल्ट बेहतर आने का सबसे बड़ा कारण परीक्षा पैटर्न में बदलाव बना। इसबार सभी विषयों में 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गये थे। इसकी वजह से भी छात्रों के प्रतिशत और टॉपरों के अंक में बढ़ोतरी हुई है। रिजल्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के रिजल्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कई कीर्तिमान एक साथ स्थापित कर दिये। बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड बन गया, जिसने सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें