Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2019: bihar school education board 10th result 2019 to be decared today soon students can check their results on bsebresult online

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ, यहां पाएं डायरेक्ट लिंक

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक (10th class) परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया। बिहार बोर्ड की वार्षकि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपना...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 8 April 2019 11:36 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक (10th class) परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया। बिहार बोर्ड की वार्षकि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebresult.online या ◆http://www.bsebonline.org ( यहां देखें अपना रिजल्टपर देख सकते हैं। आप यहां आगे दिए लिंक पर भी सीधे क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ANNUAL SECONDARY SCHOOL EXAMINATION RESULT 2019
Link -1
Link -2

 

देखें टॉपर्स की लिस्ट- Bihar Board 10th top 10 toppers list 2019

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13, 29,36  छात्र यानी कुल 80.73 % पास हुए। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा आधुनिक तकनी के कारण इतना जल्दी रिजल्ट जारी कर पाना संभव हूुआ।

शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन के साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मंथन कर रहे हैं। रिजल्ट एक बजे तक जारी किए जाएंगे। विद्यार्थियों को सलाह है कि रिजल्ट होने के ऐलान के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देखें।  ऊपर जो लिंक -1 और लिंक -2 दिए गए हैं उनपर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से पा सकते हैं।

रिजल्ट अपडेट 12.30 बजे:

अपर सचिव आरके महाजन बोर्ड के सभागार में पहुंच चुके हैं। 10 मिनट में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। संवाददाता सम्मलेन के लिए बिहार बोर्ड के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। bihar board 10th result update

 

बिहार बोर्ड (BSEB) वार्षिक माध्यमिक (10th) परीक्षा में 166000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार नकल रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने काफी सख्त कदम उठाए थे जिसके कारण छात्रों ने अच्छी मेहनत की। उम्मीद है कि इस साल मैट्रिक का परिणाम बेहतर रहेगा।


12:30 जारी होंगे Matric के परिणाम-
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की सूचना के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 2019 के नतीजे 6 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी किए जाएंगे। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल भी समिति द्वारा रिकार्ड 29 दिन में जारी किया जा रहा है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य दिनांक 8 मार्च, 2019 से प्रारम्भ हुआ था।  वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल निम्नलिखित वेबसाइट पर देखा जा सकता है -

◆http://www.bsebresult.online

और ◆http://www.bsebonline.org ।

टॉपर देने में नंबर-1 रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों का नाम आया था जिसमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्रों ने टॉप किया था। इस बार भी देखना होगा कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय यह रिकॉर्ड कायम रखता है या नहीं।

अंग्रेजी में पढ़ने के  लिए यहां क्लिक करें-https://www.hindustantimes.com/education/bihar-board-10th-result-2019-live-updates-bseb-to-declare-matric-result-today/story-h1K4c4fNFiXhIKYyW9VkNO.html

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें