Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th result 2018 live update: check BSEB class 10 result today 4:30pm at biharboardonline bihar gov in read full details

बिहार मैट्रिक परिणाम 2018 से जुड़ी खास बातों पर डालें एक नजर

Bihar Board 10th result 2018 declared: Bihar 10th Result जारी हो गए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक के विद्यार्थी  www.biharboardonline.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षाफल शिक्षा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 28 June 2018 06:02 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th result 2018 declared: Bihar 10th Result जारी हो गए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक के विद्यार्थी  www.biharboardonline.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किया। इस अवसर पर आर. के. महाजन (प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग) और आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) उपस्थित थे। रिजल्ट पाने के लिए livehindustan.com पर जाएं। 
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboardonline.in पर देख सकते हैं।

- कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया है।
- टॉप 10 में 23 बच्चे शामिल हैं। 23 में से 16 बच्चे सिमुलतला के विद्यार्थी हैं। 

- कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 28 जून से आवेदन लिए जाएंगे। 
- स्क्रूटनी के लिए आवेदन 28 जून से स्वीकार किए जाएंगे।
- रिजल्ट में त्रुटि रहित परीक्षा के कारण रिजल्ट में देरी हुई- शिक्षा मंत्री
- कुल छात्रों में 12,11,617 उत्तीर्ण हुए हैं।
- चौथे स्थान पर भोजपुर का प्रियांशु है। 

Bihar Board Toppers

रैंक  नाम              स्कूल                                        मार्क्स
1. प्रेरणा राज - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 457
2. प्रज्ञा -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
2.  शिखा कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 454
3. अनुप्रिया कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 452
4. प्रियांशु राज - सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर भोजपुर- 451
5. मनीष कुमार - हाई स्कूल लासगंज जहानाबाद- 450
6. समीर कुमार - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 449
7. खुशबू कुमारी -  सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. नेहा कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 448
7. सोनम कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 448
7. मनीष कुमार - एस एन हाईस्कूल दहेरी दरभंगा- 448
8. सुप्रभात कुमार - गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर बांका- 447
8. फुलेकांत रंजन -  सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. यशवंत राज - सिमुताला आवासीय विद्यालयजमुई- 447
8. सौरभ कुमार - प्रकाश हाई स्कूल मानेर पटना- 447
9. अंजलि कुमारी - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. अनुपमा कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 446
9. अभिषेक कुमार -सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 446
9. अंकित कुमार-  सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 446
9. सुभाष कुमार - मुताला आवासीय विद्यालय जमुई - 446
9. मोहम्मद आफताब अली - एसबी हाईस्कूल सकरा मुजफ्फरपुर- 446
10. तनुज कुमार मंगलम - सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई- 445
10. दीपक कुमार - उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा- 445

सबसे ज्यादा गणित विषय में छात्र असफल
बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में सबसे ज्यादा गणित विषय में छात्र असफल रहे हैं। अगर गणित का रिजल्ट बेहतर होता तो उत्तीर्णता का प्रतिशत ज्यादा होता। लेकिन गणित विषय ने बिहार बोर्ड के रिजल्ट का गणित बिगाड़ दिया। बोर्ड की मानें तो गणित में लगभग साढ़े तीन लाख छात्र असफल हुए हैं। अधिकतर छात्र गणित में ही फेल हो गये हैं। ज्ञात हो कि मैट्रिक में कुल 5 लाख 38 हजार 825 छात्र असफल हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा गणित विषय से छात्र शामिल हैं। गणित के अलावा साइंस और अंग्रेजी में भी अधिकतर छात्र फेल हुए हैं। साइंस में भी पास परसेंटेज कम है। साइंस में लगभग एक लाख से अधिक छात्र असफल हुए हैं। वहीं अंग्रेजी में दो लाख से अधिक छात्र असफल हुए हैं। अधिकतर छात्र जो दो विषय में फेल हैं उसमें साइंस और गणित विषय में छात्रों की संख्या अधिक है। 

पढ़ें नतीजों का Live Update

4:37PM राज्य के शिक्षा मंत्री बोर्ड ऑफिस पहुंचे। 

4:25PM बोर्ड अधिकारी बोर्ड ऑफिस पुहंचे।

3:25PM बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

2:08PM सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी सिमुलतला का जलवा बरकरार रहेगा। टॉप 10 में करीब 20 मेधावी शामिल होंगे।

2:00PM पिछली बार से रिजल्ट में 17 से 18 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। 

1:46PM रिजल्ट 67-69 फीसदी रहने की उम्मीद है।  

1:00PM इस बार दो तिहाई बच्चों के सफल होने की संभावना जताई जा रही है।

12:45PM कई जगहों पर फिलहाल www.biharboardonline.in, biharboard.online और biharboardonline.bihar.gov.in खुलने में दिक्कतें आ रही हैं।

12:30PM बिहार बोर्ड सभागार में नतीजे जारी करने के लिए साढ़े 4 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी।

11:30AM  इससे पहले बिहार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को जारी किए जाने थे लेकिन गोपालगंज में गायब हुई उत्तर पुस्तिकाओं की वजह से परीक्षा के नतीजे टाल दिए गए थे। 10वीं परीक्षा की गायब हुई कॉपियों के मामले में बोर्ड की लापरवाही सामने आई। पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं (कॉपियां) एक कबाड़ दुकानदार को बेची गई।

11:10AM समिति की ओर से पहले बताया गया था कि परीक्षा के रिजल्ट 26 मई को सुबह 11.30 बजे जारी किए जाएंगे। लेकिन अब रिजल्ट जारी करने का नया समय आया है। रिजल्ट शाम 4.30 बजे जारी किए जाएंगे।

10:55AM बिहार बोर्ड ने आज साढ़े 4 बजे रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है।

10:33AM  बिहार बोर्ड के मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका में बारकोड चिपकाने की गलती हुई थी। एक जिले की उत्तर पुस्तिका दूसरे जिले में मिल गई थी। आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव के ओएमआर आपस में बदले गए थे। इन सबकी वजह से रिजल्ट तैयारी करने में देरी हुई। इसके बाद जब मैट्रिक के नतीजे 20 जून को जारी होने वाले थे तब गोपालगंज में हजारों कॉपियों के गायब हो जाने के चलते परीक्षा परिणाम 26 जून तक के लिए टाल दिया गया।

09:25AM इस बार बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं काफी पहले ही ले ली गई थी लेकिन फिर भी इनके नतीजे जारी करने में देरी हो गई।

08:52AM 2017 में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 50.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91 प्रतिशत रहा था। 

08:50AM रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड ने काफी सतर्कता बरती। इंटर के बाद अब मैट्रिक की मेधा सूची तैयार कर मेधावी छात्रों की कॉपी दोबारा जांची गई। 

08:30AM  बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2018 के टॉप -25 टॉपर्स की कॉपी दोबारा जांची गई। बोर्ड ने सभी 25 टॉपर्स की कॉपी जांचने के बाद उन्होंने फिजिकल रूप से वेरीफिकेशन के लिए बुलाया।

08:00AM इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर हुई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें