Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2018 copies missing case: police searching answer sheet in kabari shop

कबाड़ी की दुकानों पर खोजी जा रही हैं बिहार बोर्ड मैट्रिक की 40 हजार कॉपियां

बिहार में गोपालगंज के एसएस गर्ल्स स्कूल से मैट्रिक की 40 हजार 4 सौ गायब कॉपियों के गायब होने के मामले में एसआईटी की मैराथन तफ्तीश के बाद भी अब तक रैकेट का पता नहीं चल सका है। गायब हुईं कॉपियों को...

गोपालगंज। हिन्दुस्तान टीम Sat, 23 June 2018 05:39 PM
share Share

बिहार में गोपालगंज के एसएस गर्ल्स स्कूल से मैट्रिक की 40 हजार 4 सौ गायब कॉपियों के गायब होने के मामले में एसआईटी की मैराथन तफ्तीश के बाद भी अब तक रैकेट का पता नहीं चल सका है। गायब हुईं कॉपियों को बरामद करने के लिए कबाड़ दुकानों की तलाश के साथ दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। इस क्रम में टीम ने शुक्रवार को शहर के हजियापुर व स्टेशन रोड स्थित कबाड़ के दो दुकानदारों से पूछताछ भी की। ज्ञात हो कि टीम अब तक इस मामले से संबंधित तमाम तथ्यों की शुरूआती पड़ताल कर चुकी है। इस कड़ी में स्कूल के प्राचार्य, आदेशपाल, रात्रि प्रहरी व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से मिले इनपुट को खंगाला जा चुका है।

एसआईटी मामले को साजिश के तहत अंजाम दिए जाने व शिक्षा माफियाओं के सिंडिकेट का हाथ होने दोनों एंगल से भी मामले में तथ्य जुटाने में लगी है। इधर ,एसआईटी की लगातार छानबीन के बाद भी कोई नतीजा नहीं मिलने से आलाअधिकारियों की भी बेचैनी बढ़ती जा रही है। एसपी राशिद जमां स्वयं इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं। उन्होंने स्कूल के कर्मियों से मामले में खुद पूछताछ भी की है। एसआईटी की पड़ताल की सारण प्रमंडल व पटना के आला अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। .

स्कूल के अन्य शिक्षकों से पूछताछ जारी
स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी टीम के सदस्य बारी-बारी से पूछताछ कर चुके हैं। लेकिन मामले से संबंधित बिखरी कड़ियां नहीं जुड़ पा रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल के शिक्षक मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। .

अन्य शार्गिदों की हो रही तलाश
स्कूल के स्ट्रांग रूम से कापियां गायब होने के मामले में जांच में जुटी टीम का मानना है कि अगर प्राचार्य के आदेशपाल व रात्रि प्रहरी पर चोरी के आरोप को सत्य मान भी लिया जाय तो इसमें और लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। इतने बड़े पैमाने पर कॉपी की चोरी आखिर किस दिन व कैसे हुई इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पा रही है।

प्राचार्य के मोबाइल को खंगाल रही पुलिस
प्राचार्य के जब्त किए गए दो मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है। इसके अलावे उनके संपर्क के कई नंबरों के कॉल डिटेल्स की छानबीन की जा रही है। कई अन्य मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रख कर वैज्ञानिक तरीके से मामले की पड़ताल की जा रही है। प्राचार्य के रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर की जांच कर टीम नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कर रही है।

बार-बार दोहरा रहे हैं आरोप
प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने जांच टीम को बताया है कि कॉपियों की जांच के बाद उसे पिछले पांच अप्रैल को स्ट्रांग रूम में रखा गया था। इसकी एक चाबी आदेशपाल छठू सिंह को दी गई थी। टीम के सूत्रों के अनुसार प्राचार्य आदेशपाल के साथ रात्रि प्रहरी आसपूजन सिंह पर रात में चोरी कर कॉपियों को बेच दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मामले में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पहले ही भेज चुकी है।

स्कॉर्पियो मालिक की तलाश
सूत्रों के अनुसार मामला उजागर होने के बाद प्राचार्य को पटना बोर्ड ऑफिस में तलब किया गया था। प्राचार्य पटना एक स्कार्पियो से गए थे। उस गाड़ी के मालिक से भी टीम पूछताछ करने की तैयारी में है। तो वहीं इस मामले को लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। गायब कॉपियों के बरामद करने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

पूछताछ जारी
मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एसएस गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से अब तक हुई पूछताछ में कोई ठोस तथ्य नहीं मिल सका है। प्राचार्य का कहना है कि मामले की उन्हें जानकारी बोर्ड से वेरिफिकेशन के लिए कॉपियों की मांग किए जाने पर हुई। इसके बाद उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य ने स्कूल के स्ट्रांग रूम से कॉपियों की चोरी होने की आशंका जाहिर करते हुए स्कूल के आदेशपाल व रात्रि प्रहरी समेत अन्य शिक्षकेत्तर कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें