Bihar Board Matric result 2018 date: मंगलवार को आएंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, कॉपियां गायब होने के मामले ने पकड़ा तूल
Bihar Board 10th result 2018 date: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज नहीं बल्कि 26 जून को जारी होंगे। गोपालगंज में गायब हुई मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गोपालगंज के एस एस...
Bihar Board 10th result 2018 date: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज नहीं बल्कि 26 जून को जारी होंगे। गोपालगंज में गायब हुई मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गोपालगंज के एस एस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ऑफिस में सुबह एक से डेढ़ घंटे तक चेयरमैन आनंद किशोर रहे।
वहीं बोर्ड ऑफिस में कोतवाली पुलिस भी पहुंची है। बोर्ड ऑफिस के गेट को बंद कर दिया गया है। किसी को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है। वही बोर्ड ऑफिस में मैट्रिक के टॉपर छात्रों का वेरिफिकेशन भी चल रहा है। इसको लेकर बोर्ड आफिस में काफी गहमागहमी का माहौल है।
आपको बता दें कि इस वर्ष 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षाएं दी थी। एग्जाम 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच राज्य के 1,426 केंद्रों पर हुए थे। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 50 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी सिर्फ स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे। पिछले साल छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21 और छात्रों का 28 प्रतिशत रहा था।
किरकिरी से बचने के लिए बिहार बोर्ड इंटर की तरह मैट्रिक नतीजों में भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। मैट्रिक के नतीजों के ऐलान से पहले टॉप-25 तक आने वाले मेधावी छात्रों की जंची हुई उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की गई है। यहीं नहीं बोर्ड की एक समिति ने राज्य के विभिन्न जिलों से टॉपर विद्यार्थियों को बुलाकर उनका वेरिफिकेशन भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।