बिहार बोर्ड मैट्रिक की सेकेंड टॉपर प्रज्ञा बनना चाहती है डॉक्टर
कड़ी मेहनत व पक्का इरादा हो तो सफलता आपके कदम चुमती है। इसे सही साबित किया है पूर्वी चम्पारण जिले की प्रज्ञा ने। मैट्रिक परीक्षा 2018 के घोषित रिजल्ट में वह स्टेट सेकेंड टॉपर रही है। सिमुलतला...
कड़ी मेहनत व पक्का इरादा हो तो सफलता आपके कदम चुमती है। इसे सही साबित किया है पूर्वी चम्पारण जिले की प्रज्ञा ने। मैट्रिक परीक्षा 2018 के घोषित रिजल्ट में वह स्टेट सेकेंड टॉपर रही है।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा ने 454 अंक प्राप्त किया है। प्रज्ञा के रिजल्ट पर मोतिहारी स्थित वार्ड नंबर 3 गांधी नगर रमना स्थित आवास पर उत्सव का माहौल है। उसके पिता प्रमोद कुमार सदर अस्पताल के यक्ष्मा विभाग में कार्यरत हैं। वहीं मां विनिता कुमारी शिक्षिका हैं। बेटी की सफलता से माता-पिता के चेहरे की खुशी सब कुछ बयां कर रही थी।
पिता ने बताया कि प्रज्ञा अभी कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही है। फोन कर माता-पिता ने बेटी को बधाई दी है। वहीं दादी चंपा देवी ने कहा कि पोती आगे चलकर परिवार व समाज का नाम रौशन करे यही कामना है। वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। उसे शुरू से ही डॉक्टर पेशे से लगाव रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।