Bihar board 10th result 2018 : बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी, पहले तीन स्थान पर रहीं छात्राएं
बिहार बोर्ड (bseb) के मैट्रिक का रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में छात्राओं का जलवा रहा है। पहले...
बिहार बोर्ड (bseb) के मैट्रिक का रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में छात्राओं का जलवा रहा है। पहले तीन स्थान पर छात्राएं रहीं हैं। ये तीनों सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राएं हैं। पटना के पालीगंज की रहनवाली प्रेरणा राज मैट्रिक टॉपर बनीं हैं। उसे 457 अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी रहीं। दोनों को 454 अंक प्राप्त हुए हैं। प्रज्ञा मोतिहारी और शिखा नवादा की रहनेवाली है। तीसरे स्थान पर भी नवादा की रहनेवाली और सिमुलतला की ही छात्रा अनुप्रिया कुमारी रही।
परीक्षाफल समिति की वेबसाइट www.biharboardonline.in, biharboard.online एवं biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की सबसे तेज अपडेट आप हमारी वेबसाइट लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम के 'बोर्ड रिजल्ट्स' पेज और 'करियर' पेज पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
वर्ष 2017 में 50.12 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91रहा था। इस बार 1,426 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 91 हजार 243 छात्र और 8 लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं। 2017 में रिजल्ट 22 जून को जारी हुआ था। उससे पहले 2016 में 31 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।