Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2018: 2 days to go in bihar board matric result will be declared on Tuesday at biharboard ac in read full details

Bihar Board 10th result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम आज 4:30 बजे, biharboardonline.in पर कर सकेंगे चेक

Bihar Board 10th result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2018 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। एक दिन बाद यानी 26 जून को बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम ( Bihar Board matric result 2018 or Bihar...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 26 June 2018 08:28 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2018 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। एक दिन बाद यानी 26 जून को बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम ( Bihar Board matric result 2018 or Bihar Board 10th Result) की घोषणा कर दी जाएगी। नतीजे 26 जून, मंगलवार शाम 4:30  बजे जारी होंगे। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.in, biharboard.online  या biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र रिजल्ट के लिए हमारी वेबसाइट livehindustan.com भी चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा करीब 17 लाख 70 हजार विद्यार्थियों ने दी थी। मैट्रिक की परीक्षा राज्य में 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों पर हुई थी। 2017 में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 50.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91 प्रतिशत रहा था। रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड काफी सतर्कता बरत रहा है। इंटर के बाद अब मैट्रिक की मेधा सूची तैयार कर मेधावी छात्रों की कॉपी दोबारा जांची गई है। बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2018 के टॉप -25 टॉपर्स की कॉपी दोबारा जांची गई। बोर्ड ने सभी 25 टॉपर्स की कॉपी जांचने के बाद उन्होंने फिजिकल रूप से वेरीफिकेशन के लिए बुलाया।

इस बार बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं काफी पहले ही ले ली गई थी लेकिन फिर भी इनके नतीजे जारी करने में देरी हो गई। बिहार बोर्ड के मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका में बारकोड चिपकाने की गलती हुई थी। एक जिले की उत्तर पुस्तिका दूसरे जिले में मिल गई थी। आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव के ओएमआर आपस में बदले गए थे। इन सबकी वजह से रिजल्ट तैयारी करने में देरी हुई। इसके बाद जब मैट्रिक के नतीजे 20 जून को जारी होने वाले थे तब गोपालगंज में हजारों कॉपियों के गायब हो जाने के चलते परीक्षा परिणाम 26 जून तक के लिए टाल दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें