Bihar Board 10th Result 2017: गरीबी में जन्मा, मुफलिसी में पला-बढ़ा, आज बना स्टेट टॉपर
लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड का एक छोटा सा गांव मानो। मुख्य सड़क से 100 मीटर बढ़ने पर एक हाई स्कूल और फिर वहां से 100 मीटर और अंद जाने पर एक टूटी-फूटी छत का पुराना सा मकान दिखता है। मैट्रिक परीक्षा...
लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड का एक छोटा सा गांव मानो। मुख्य सड़क से 100 मीटर बढ़ने पर एक हाई स्कूल और फिर वहां से 100 मीटर और अंद जाने पर एक टूटी-फूटी छत का पुराना सा मकान दिखता है। मैट्रिक परीक्षा का स्टेट टॉपर प्रेम कुमार इसी मकान में पला बढ़ा है। पिता राम कुमार सिंह अपनी थोड़ी सी जमीन पर खेती के अलावा अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं।
गरीबी में पैदा हुए और मुफलिसी पले-बढ़े इस गुदड़ी के लाल प्रेम पर स्कूल परिवार, गांववासी और पूरा जिला गर्व कर रहा है। प्रेम की पारिवारिक पृष्ठभूमि अतिसाधारण है। माता-पिता बहुत शिक्षित नहीं हैं, फिर भी बेटे को पढ़ाया-लिखाया। घर में ज्यादा पैसे नहीं थे, तो जिला मुख्यालय भी नहीं भेज पाए। स्कूल में पूरे मन से पढ़ाई की।
और कहा ही जाता है कि प्रतिभा क्षेत्र, सीमा, अमीरी-गरीबी या अन्य कोई बाधा नहीं देखती, बल्कि कहीं से भी स्फुटित हो सकती है। सूबे में बड़े से बड़ा शहर और एक से बढ़कर एक स्कूल होने के बावजूद मानो जैसे छोटे से गांव के इस लड़के ने सिमुलतला स्कूल के छात्रों को भी पछाड़ते हुए टॉप किया।
मानो गांव में अपने टूटे-फूटे मकान के आगे खड़ी प्रेम की मां हिन्दुस्तान संवाददाता और फोटोग्राफर को देखकर पहले तो घबरा जाती है, फिर जब उन्हें बेटे के टॉप होने की बात बताई जाती है, तो चेहरे पर बेटे और उसके पिता को बुलाने की हड़बड़ाहट दिखती है। छोटा बेटा घर में पड़े एक ठोक-बजा कर चलाने वाले मोबाईल से पिता को फोन लगाता है। पूरे परिवार का स्वभाव ही उनका अतिसाधारण होना प्रमाणित कर रहा था। अपने चचेरे भाई के ढाबे पर बेटे को खीर खिलाते वक्त पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा था, तो आंखें खुशी से नम हुए जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।