Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th result 2017 out today check about 10 professions for which reading and writing are not necessary

Bihar board 10th result 2017: ये हैं 10 ऐसे प्रोफेशन जिनके लिए पढ़ना-लिखना जरूरी नहीं

बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट्स आ गए हैं। इस बार 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी है। 10वीं का रिजल्ट किसी भी स्टूडेंट के लिए बहुत अहम होता है, लेकिन इसमें पास या फेल होने...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली,Thu, 22 June 2017 03:34 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट्स आ गए हैं। इस बार 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी है। 10वीं का रिजल्ट किसी भी स्टूडेंट के लिए बहुत अहम होता है, लेकिन इसमें पास या फेल होने का मतलब ये नहीं कि आप जिंदगी में सफल या विफल हो गए हैं। 10वीं के बाद स्टूडेंट्स के सामने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में से कौन सी साइड चुने इसको लेकर जद्दोजहद चलती है। दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों ने पढ़ाई में सफल हुए बिना ही ऐसे मुकाम को हासिल किया है, जहां पहुंचने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। हम आपको ऐसे 10 प्रोफेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए पढ़ाई में सफल होना जरूरी नहीं है बल्कि आपके अंदर पैशन होना जरूरी है...

1- स्पोर्ट्सः एक समय था जब भारत में क्रिकेट के अलावा किसी और खेल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन अब कबड्डी, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग जैसे अन्य खेलों पर भी खूब ध्यान दिया जाता है। ऐसे में स्पोर्ट्स में अगर आपकी रुचि है तो इसे जाया ना होने दें। आप इसमें अपना करियर बनाने के साथ-साथ बड़े मंच पर भारत का नाम भी रौशन कर सकते हैं।

2- फिटनेसः जिम या योगा में भी आप अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं और तरह-तरह की फिटनेस एक्टिविटीज़ करना आपको अच्छा लगता है तो आप इसे भी अपना प्रोफेशन बना सकते हैं। जिम या योगा के कई सेंटर हैं, जहां आप कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। फिटनेस में पैसा भी अच्छा है तो अगर आप पूरी लगन से ये प्रोफेशन चुनना चाहते हैं तो काफी कामयाब हो सकते हैं।

3- फोटोग्राफीः फोटोग्राफी के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं। इस प्रोफेशन के लिए आपको पढ़ाई-लिखाई नहीं बल्कि विज़न की जरूरत है।

4- म्यूजिकः ऐसे ही म्यूजिक भी ऐसा प्रोफेशन है, जिसके लिए पढ़ाई नहीं बल्कि सुरों की समझ होनी चाहिए। आपकी क्रिएटिविटी आपको अर्श तक ले जा सकती है।

5- पेंटिंगः अगर आपका इंटरेस्ट पेंटिंग में है तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते हैं।

6- स्कल्प्चरः स्कल्प्चर भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। पिछले कुछ समय में इसका स्कोप भी काफी बढ़ा है। आर्ट और स्कल्प्चर मेकिंग आर्किटेक्चर में भी कारगर होते हैं। स्कल्प्चर के भी कई इंस्टीट्यूट खुल चुके हैं।

7- एक्टिंगः एक्टिंग का टैलेंट जिसमें है, उसके लिए पढ़ाई के कुछ खास मायने नहीं हैं। लेकिन आप को पूरी शिद्दत से इस दिशा में ध्यान देना होगा। 

8- डांसिंगः पिछले कुछ सालों में टीवी रिऐलिटी शो के चलते डांसिंग भी करियर का एक अच्छा ऑप्शन बन चुका है। डासिंग के जरिए भी आप बहुत कामयाब बन सकते हैं।

9- मॉडलिंगः एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग के जरिए भी ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री मारी जा सकती है।

10- कुकिंगः कुकिंग में अगर आपका इंटरेस्ट है, तो इस शौक को भी आप अपना करियर बना सकते हैं। शेफ बनना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें