Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2017: Bihar Matric Topper Prem Kumar wants to become IAS

Bihar Board 10th Result 2017: IAS बनना चाहते हैं मैट्रिक टॉपर प्रेम कुमार, देखें VIDEO

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (गुरुवार) मैट्रिक (10वीं) (bihar board matric result 2017) के रिजल्ट का ऐलान दिया है। मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश के आधे स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लखीसराय के...

लाइव हिन्दुस्तान लखीसरायThu, 22 June 2017 06:24 PM
share Share
Follow Us on

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (गुरुवार) मैट्रिक (10वीं) (bihar board matric result 2017) के रिजल्ट का ऐलान दिया है। मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश के आधे स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लखीसराय के रहने वाले प्रेम कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। गोविंद हाई स्कूल से पढ़ने वाले प्रेम को 465 नंबर मिले हैं। वह आईएएस बनना चाहता है।  वे यहां क्लिक कर नतीजे देख सकते हैं।

465 अंक लाकर स्टेट टॉपर का तमगा हासिल करनेवाला गरीब परिवार का बेटा प्रेम कुमार आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है। वह प्रशासनिक पदाधिकारी बनकर देशसेवा की चाहत रखता है। हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में उसने कहा कि उसे पूरा भरोसा था कि वह मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करेगा। यह भी उम्मीद थी कि जिला टॉपरों में उसका भी नाम होगा, लेकिन स्टेट टॉपर बनने की बात सुन उसका मन गदगद हो गया।

प्रेम ने कहा कि उसकी रुचि बचपन से साइंस के विषयों में रही है और आगे की पढ़ाई भी वह साइंस स्ट्रीम से ही करना चाहता है। आईएससी के बाद इंजीनियरिंग के बारे में विचार करने की बात उसने कही और फिर ग्रेजुएशन के साथ-साथ ही वह अपना पूरा ध्यान यूपीएससी की तैयारी में लगाना चाहता है। उसने अपनी सफलता में माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और उत्साहवद्र्धन का हाथ बताया।  

सरल स्वभाव के प्रेम ने पूछा- क्या सच में मैं स्टेट टॉपर हो गया
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 21 जून को उसका साक्षात्कार लेने के बाद प्रसाद चढ़ाने की बात कही थी, जिसके बाद उसे स्टेट टॉपरों की सूची में नाम आने की उम्मीद बंधी थी। शर्मीले स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के प्रेम को इतना कुछ होने के बावजूद स्टेट टॉपर होने की बात पर भरोसा नहीं हो रहा था। खुशी के मारे वह बार-बार शिक्षकों से पूछे जा रहा था कि क्या सच में वह स्टेट टॉपर हो गया। उसे तो यह भी नहीं मालूम कि स्टेट टॉपर होने का मतलब कितना गौरवशाली होना होता है। स्टेट टॉपर होने पर सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि और पारितोषिक के बारे में भी वह अनभिज्ञ था। 

जानें टॉप-10 टॉपर्स

1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465 
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%
3. हर्षिता कुमारी  सिमुलतला आवासीय विद्यालय  462-92.8%
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460  
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें