Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th exam 2022: Despite registration one lakh students did not fill the form

Bihar board 10th exam 2022: पंजीयन के बावजूद एक लाख विद्यार्थियों ने नहीं भरा फॉर्म

कोरोना संक्रमण का असर मैट्रिक परीक्षा पर भी दिख रहा है। इस बार जितने विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, उससे एक लाख से अधिक छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाSat, 18 Dec 2021 08:08 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमण का असर मैट्रिक परीक्षा पर भी दिख रहा है। इस बार जितने विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, उससे एक लाख से अधिक छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए प्रदेश भर से कुल 17 लाख 49 हजार 187 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन इसमें 16 लाख 48 हजार 894 ने ही परीक्षा फॉर्म भरा है। जबकि बोर्ड द्वारा कई बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ाई गयी।

जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा भी परीक्षा फॉर्म भरवाने की कोशिश की गयी। इसके बावजूद छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा। रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म में इस बार एक लाख 293 परीक्षार्थी का अंतर है। इतना अधिक अंतर कई सालों के बाद इस बार हुआ है। सबसे ज्यादा अंतर पूर्वी चंपारण में है। पूर्वी चंपारण में 88 हजार 346 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन परीक्षा फॉर्म 73 हजार 417 छात्रों ने ही करवाया है।

मुजफ्फरपुर और मधुबनी में भी काफी अंतर : मुजफ्फरपुर जिला से 81 हजार 289 परीक्षार्थी ने मैट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन इसमें 67 हजार 794 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा फॉर्म भरा है। वहीं, मधुबनी जिले से 72 हजार 550 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन इसमें मात्र 60 हजार 453 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा फॉर्म भरा है। यहीं स्थिति सीतामढ़ी की है। सीतामढ़ी में 57653 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन 45748 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा है। ये वो जिलें है जहां पर अंतर दस हजार से अधिक है।

इन कारणों से नहीं भरा फॉर्म

● आर्थिक दिक्कतों के कारण

● कोरोना से माता या पिता की मृत्यु

● खुद कई छात्र कोरोना का शिकार हुए

● परीक्षा की तैयारी नहीं होने के कारण

● सालभर ऑनलाइन पढ़ाई से दूर रहे

इन जिलों में है पांच हजार से अधिक का अंतर

पूर्णिया- 7785, अररिया- 5767, कटिहार - 7947, बेगूसराय- 6409, भागलपुर- 6525, सुपौल- 5770, वैशाली - 8351, पश्चिम चंपारण- 7003, दरभंगा- 7866, समस्तीपुर- 9393, पटना- 7295, रोहतास - 5323, गया- 6273, सारण- 7152

छात्रों ने 2020 में करवाया था रजिस्ट्रेशन

जिन्हें 2022 में परीक्षा देनी थी उन्होंने 2020 में रजिस्ट्रेशन करवाया था। बोर्ड की मानें तो यह स्थिति हर जिल की है। पटना जिला की बात करें तो 73834 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन 66539 परीक्षार्थियों ने ही फॉर्म भरे हैं।

इन जिलों में है पांच हजार से कम का अंतर

गोपालगंज - 4213, सीवान- 4764, अरवल - 1365, जहानाबाद - 1753, औरंगाबाद - 4386, नवादा - 3920, कैमूर - 4517, बक्सर - 4109, भोजपुर - 4698, नालंदा - 4706, किशनगंज - 4387, मुंगेर - 2695, जमुई - 3679, लखीसराय - 1615, शेखपुरा - 1069, खगड़िया - 3935, बांका - 4635, सहरसा - 4435, मधेपुरा - 4771

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें