Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2024: BSEB Bihar Board Matric dummy admit card released biharboardonline

BSEB : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का डमी ए़डमिट कार्ड जारी, छात्र यूं करें डाउनलोड, 14 तक करें सुधार

Bihar Board Matric Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रिंसिपल या स्टूडेंट्स खुद इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। गलती दिखने पर 14 तक उसे सुधारना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Nov 2023 11:59 AM
share Share

BSEB Bihar Board Matric Dummy Admit Card 2023: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। संबंधित स्कूल के प्राचार्य अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से डमी प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड करेंगे। अगर किसी छात्र के प्रवेश पत्र में त्रुटि होगी तो वे 14 नवंबर 2023 तक उसमें सुधार किया जाएगा। बिहार बोर्ड ने कहा है कि स्कूल प्रिंसिपल डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे छात्रों को सौंप दें ताकि वह अपनी डिटेल्स भली भांति चेक कर सकें। छात्र खुद से भी secondary.biharboardonline.com  पर जाकर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को उनके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर डमी एडमिट कार्ड जारी करने और त्रुटि सुधार करने का मैसेज भेजा जा रहा है। छात्र इन्हें डाउनलोड कर अपनी डिटेल्स चेक कर लें। अगर कोई गलती है तो इसकी जानकारी अपने प्रिंसिपल को दें ताकि वह इसमें करेक्शन कर सकें। 
 
- यदि डमी एडमिट कार्ड में किसी छात्र और उनके माता पिता के नाम के स्पेलिंग में गलती हो, लिंग, विषय, जन्म तिथि , फोटो या हस्ताक्षर में कोई त्रुटि हो तो छात्र सुधार के लिए अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को ऑनलाइन त्रुटि सुदार करने के लिए उपलब्ध करा देंगे और दूसरी प्रति स्कूल प्रधान का हस्ताक्षर व मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। 

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सुधार के क्रम में नाम और माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं होगा। अगर प्राचार्य ने पूर्ण परिवर्तन किया तो विद्यार्थी का परीक्षा आवेदन रद्द होगा। साथ में स्कूल और कॉलेज के प्रधान के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

इंटर -मैट्रिक में शामिल होंगे 30 लाख से अधिक छात्र
बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में 30 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। इस में 16 लाख के लगभग मैट्रिक और 15 लाख के लगभग इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे। नियमित के अलावा स्वतंत्र और प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन शुरू कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि और शेड्यूल बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा। बोर्ड की माने तो इसके लिए वार्षिक कैलेंडर जारी होगा। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ली जाएगी। इस से पहले जनवरी में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें