Bihar Board 10th District wise Topper List : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में किस जिले से किसने किया टॉप, देखें लिस्ट
Bihar Board 10th District wise Topper List : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 16,64,252 विद्यार्थियों में से 13,79,842 पास हुए हैं। इस बार पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा।
Bihar Board 10th District wise Topper List : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में बैठे कुल 16,64,252 विद्यार्थियों में से 13,79,842 पास हुए हैं। इस बार पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा। बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी शामिल हैं। इस बार पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 500 में से 489 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 अंकर लाकर दूसरे स्थान पर रहे। पटना जिले में, राहुल कुमार ने 485 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। उनके बाद रिमझिम कुमारी ने 479 अंकों के साथ और फरहान अख्तर ने 477 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। किशनगंज में 467 अंकों के साथ सृष्टि कुमारी ने और मुंगेर में शालिनी कुमारी ने 483 अंकों के साथ टॉप किया है।
इस साल कुल 4,52,302 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है। इसमें 2,52,846 छात्र और 1,99,456 छात्राएं हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के स्टेट टॉपर
रैंक -1 - शिवांकर कुमार, पूर्णिया, 489 मार्क्स
रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स
रैंक 3 - आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
रैंक 3 - सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
रैंक 3 - पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
रैंक 3 - सजिया परवीन , वैशाली 486 मार्क्स
रैंक 4 - अजीत कुमार, जहांनाबाद, 485 मार्क्स
रैंक 4 - राहुल कुमार, केवरा, 485 मार्क्स
रैंक 5 - हरे राम कुमार, चकन्द्रा, 484 मार्क्स
रैंक 5- सेजल कुमारी, औरंगाबाद, 484 मार्क्स
पूर्णिया के कृष्णापुरी वार्ड-1 निवासी संजय विश्वास के पुत्र शिवांकर कुमार मैट्रिक परीक्षा में 489 मार्क्स (97.8%) प्राप्त कर स्टेट टॉपर बने। इस उपलब्धि के लिए शिवांकर कुमार को बहुत बहुत बधाई एवं हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।