Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board 10th 2020: cheating paper was hide in bseb matric admit card lamination

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020: एडमिट कार्ड के लेमिनेशन में छुपाया हुआ था चिट

Bihar Board 10th Exam 2020: प्रवेश पत्र को लेमिनेशन करवाकर उसके अंदर चिट को रख लिया। परीक्षा शुरू हुई। तभी औचक निरीक्षण करने ओरियेंटल कॉलेज पटना सिटी में पटना प्रमंडल के उपशिक्षा निदेशक सुरेंद्र...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाFri, 21 Feb 2020 12:14 PM
share Share

Bihar Board 10th Exam 2020: प्रवेश पत्र को लेमिनेशन करवाकर उसके अंदर चिट को रख लिया। परीक्षा शुरू हुई। तभी औचक निरीक्षण करने ओरियेंटल कॉलेज पटना सिटी में पटना प्रमंडल के उपशिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार पहुंचे। उनकी नजर परीक्षार्थी पर पड़ी।

इसके बाद छात्र को निष्कासित किया गया। छात्र ने प्रवेश पत्र के लेमिनेशन वाले प्लास्टिक के अंदर चिट छुपाया था। उप शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र हाथ में चिट लिये हुए था। वहीं पटना जिले के जाकिर हुसैन कॉलेज केंद्र पर वीक्षक द्वारा एक छात्र को निष्कासित किया गया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 के चौथे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी। दो पालियों में परीक्षा ली गयी। प्रथम पाली 9.30 से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक ली गयी। अंग्रेजी विषय की परीक्षा में प्रदेशभर से 30 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। इनमें सबसे ज्यादा 12 परीक्षार्थी गया से शामिल हैं। प्रथम पाली में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी पाली में सात लाख 54 हजार 978 परीक्षार्थी शामिल हुए। बिहार बोर्ड द्वारा शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा के मातृभाषा विषय की परीक्षा ली जायेगी। इसके तहत हिन्दी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली विषय की परीक्षा होगी।

निष्कासित परीक्षार्थी
जिला निष्कासन 

मुंगेर 06 
मधुबनी 01 
रोहतास 01 
औरंगाबाद 02 
अरवल 01 
सीवान 02 
गोपालगंज 04 
पू. चंपारण 01 
गया 12

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें