Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th 12th Exam 2024: BSEB Matric and Inter candidates will get 15 percent waive in attendance

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 : मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों को अटेंडेंस में मिलेगी 15 फीसदी की छूट

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों को उपस्थिति में 15 फीसदी की छूट दी है। उपस्थिति 75 की बजाय 60 फीसदी रहती है तो परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

मुख्य संवाददाता पटनाWed, 30 Aug 2023 08:18 AM
share Share

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों को उपस्थिति में 15 फीसदी की छूट दी है। फरवरी 2024 तक अगर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 की बजाय 60 फीसदी रहती है तो उन्हें मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। हालांकि, बोर्ड ने स्कूलों में नौवीं और 11वीं में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी, उन्हें नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने यह दिशा निर्देश स्कूलों को जारी किया है।

बिहार बोर्ड के अनुसार मैट्रिक और इंटर परीक्षा में 60 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्र को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। लेकिन, चिकित्सीय आधार पर कैंसर, एड़्स, टीवी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित परीक्षार्थियों को 60 फीसदी उपस्थिति में भी छूट मिलेगी। राज्य के ज्यादातर स्कूलों में इस बात को लेकर संशय था कि 75 फीसदी उपस्थिति केवल दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए है। नौवीं और 11वीं में 75 फीसदी उपस्थिति को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं है। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 75 फीसदी उपस्थिति दसवीं और 12वीं के साथ नौवीं और 11वीं में भी अनिवार्य है।

फरवरी में उपस्थिति का विवरण लेगा बिहार बोर्ड
नौवीं और 11वीं में विद्यार्थियों की उपस्थिति कितनी रही, इसके लिए बिहार बोर्ड फरवरी में सभी स्कूलों से छात्रों की उपस्थिति का विवरण लेगा। जिन छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी, उनको स्कूल के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी। ऐसे छात्र की सूची बोर्ड वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें