बिहार बोर्ड 10वीं में 28 से स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (bseb), पटना की मैट्रिक परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी कर दिया गया। 28 जून से छात्र स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा लिए आवेदन कर सकते हैं । बिहार बोर्ड ने...
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (bseb), पटना की मैट्रिक परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी कर दिया गया। 28 जून से छात्र स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा लिए आवेदन कर सकते हैं । बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी का मौका दिया है। ऐसे छात्र स्क्रूटनी के लिए 28 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मैट्रिक का परीक्षाफल समिति की वेबसाइट www.biharboardonline.in, biharboard.online और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया। मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट पर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी किए जाने के मौके पर आर०के०महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहे।
नतीजे जारी किए जाने के बाद बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर छात्र अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट आप हमारी वेबसाइट लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम के 'बोर्ड रिजल्ट्स' पेज और 'करियर' पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
आप यहां दिए गए वेबसाइट एड्रेस www.biharboardonline.in, biharboard.online या biharboardonline.bihar.gov.in भी रिजल्ट के लिए चेक कर सकते हैं।
इससे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी किया जाना था लेकिन बिहार बोर्ड ने इसे 26 जून को जारी करने का फैसला किया था। रिजल्ट के लिए टकटकी लगाए बैठे करीब 17 लाख छात्रों इंतजार कल खत्म होगा। इधर गोपालगंज से कॉपियां चोरी होने के मामले की पड़ताल अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि करीब 17.70 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा के लिए राज्य में 1,426 केंद्र बनाए गए थे। बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं (Bihar Board matric examinations) 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थीं।
यह भी पढ़ें- Bihar board 10th result 2018 : कल आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, बस कुछ घंटों का इंतजार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।