Bihar BEd Result 2024: हाजीपुर की प्रीति 102 अंक लाकर बनीं टॉपर, देखें रिजल्ट का सीधा लिंक
Bihar BEd Result 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा 2-वर्षीय बीएड कार्यक्रम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम 8 जुलाई 2024 को जारी कर दिया है। जिसमें हाजीपुर की प्रीति ने पहला
Bihar B.Ed Result 2024: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा ने 8 जुलाई यानी आज बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपने मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने बीएड परीक्षा में 102 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं। परीक्षा में शामिल हुए 1,89,568 उम्मीदवारों में से 1,80,050 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
जो उम्मीदवार 25 जून को परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यहां दिए गए लिंक से सीधे अपना परिणाम भी देख सकते हैं। उन्हें अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करना होगा। एक बार लॉग इन करने के बाद, वे परीक्षा में प्राप्त अंकों की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
सफल उम्मीदवारों को परीक्षा काउंसलिंग राउंड में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा संचालित की जाएगी।
परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा काउंसलिंग राउंड में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। बिहार के 14 विश्वविद्यालयों के 342 बीएड कॉलेजों में 37,400 सीटें भरी जाएंगी। इनमें पांच सरकारी, 31 संबद्ध, करीब 355 निजी, 21 अल्पसंख्यक, 8 महिला और एक पुरुष कॉलेज शामिल हैं। उम्मीदवारों को मेरिट रोस्टर और कॉलेजों के चयन की प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
Bihar BEd CET Result 2024: दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम के लिए बिहार बीएड सीईटी 2024 के नतीजे डाउनलोड करने या चेक करने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक एलएनएमयू बीएड वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब होम पेज पर “बीएड सीईटी 2024 के लिए परिणाम/स्कोरकार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 4- आपका स्कोरकार्ड सामने होगा। इसे देखें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।