Bihar BEd entrance exam answer key: बीएड उत्तरकुंजी जारी, रिजल्ट आठ को
Bihar BEd entrance exam answer key released Bihar BEd CET Exam 2024: बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए मंगलवार को हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आठ जुलाई को आएगा। नोडल पदाधिकारी अशोक मेहता ने बताया कि दो
Bihar BEd CET Exam 2024: बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए मंगलवार को हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आठ जुलाई को आएगा। नोडल पदाधिकारी अशोक मेहता ने बताया कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्रत्त्ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी www. biharcetbed- lnmu. in) पर बुधवार को अपलोड कर दिया गया। 29 जून की मध्य रात्रि तक उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति साक्ष्य के रूप में वैध प्रमाण पीडीएफ में संलग्न करना अनिवार्य है। प्रो. मेहता ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अभ्यर्थी गेस पेपर और गूगल के उत्तर साक्ष्य के रूप में भेजते हैं। इस पर विचार नहीं किया जाएगा।
बिहार के लगभग 350 बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। पटना सहित बिहार में बीएड में 36 हजार से सीटें हैं। सरकारी और निजी सभी कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होनी है।
विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने के बाद ही निजी और सरकारी विद्यालयों में मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जाएगा, वहीं राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए एक साथ प्रवेश परीक्षा होगी। पिछली बार नामांकन के लिए एक लाख 85 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। बिहार में लगभग दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इस बार तीसरे चरण में 90 हजार और नियुक्तियां होनी है। ऐसी स्थिति में आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। बिहार में शिक्षकों को हाल के महीनों में अधिक नौकरी मिली है।
एग्जाम पैटर्न और पासिंग मार्क्स
बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित 120 अंकों की परीक्षा होगी। इसके लिये दो घंटा समय निर्धारित रहेगा। परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।