Bihar BEd Counselling 2024: 25 जुलाई को आएगी बिहार B.Ed की पहली मेरिट लिस्ट
बिहार B.Ed के लिए पहली मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को आएगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर होगा।
बिहार बीएड परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा ने 8 जुलाई को बीएड जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया था। जिन भी छात्रों ने परीक्षा पास कर ली, अब उन्हें काउंसिलर प्रक्रिया में भाग लेना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया की पहली मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई से शुरू हो गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर होगा।
काउंसलिंग प्रक्रिय बिहार के 325 सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों की 34,700 सीटों पर एडमिशन लेने के लिए होगा। छात्रों को चोईस फिलिंग प्रक्रिया के समय कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 9 कॉलेजों को चुनना होगा। बिहार जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा 2024 में कुल 1,80,050 उम्मीदवार सफल हुए हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 1000 रुपये और महिला उम्मीदवारों, ईडब्ल्यूएस और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के छात्रों को 500 रुपये फीस भरनी होगी।
आपको बता दें कि पहली मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को आएगी। छात्रों को 26 जुलाई से 9 अगस्त का समय अलॉट सीट को चुनने के लिए दिया जाएगा। अगर छात्र आबंटित की गई सीट को स्वीकार कर लेता है, जो उसे 3000 रुपये की फीस ऑनलाइन माध्यम से भरनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 26 जुलाई से 10 अगस्त के बीच अपने डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन कॉलेज जाकर कराना होगा।
छात्रों को बिहार B.Ed. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी-
1. बिहार B.Ed. CET एडमिट कार्ड
2. बिहार B.Ed. रिजल्ट
3. स्कूल और डिग्री सर्टिफिकेट
4. कॉलेज अलॉटमेंट की फीस रिसीट (पर्ची)
5. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर है तो)
6. छात्र/माता-पिता/गार्जियन द्वारा ऐफिडेविट
7. रोजगार सर्टिफिकेट
8. NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त टीचिंग प्रोग्राम सर्टिफिकेट
9. निवास प्रमाण पत्र
10. EWS/PWD/ कोटा सर्टिफिकेट
11. 4 पासपोर्ट साइज फोटो
दूसरी मेरिट लिस्ट 13 अगस्त, 2024 को आएगी। छात्रों को 14 अगस्त से 25 अगस्त का समय अलॉट सीट को चुनने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 14 अगस्त से 27 अगस्त के बीच अपने डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन कॉलेज जाकर कराना होगा। तीसरी मेरिट लिस्ट 29 अगस्त, 2024 को आएगी। छात्रों को 30 अगस्त से 7 सितंबर का समय अलॉट सीट को चुनने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 27 अगस्त से 9 सितंबर के बीच अपने डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन कॉलेज जाकर कराना होगा। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार LNMU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।